Quiz: भारत के किस मेले को अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है?
 

इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं, ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं
 

General Knowledge Quiz: जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल  - भारत की सबसे पहली फिल्म कौन सी है?
जवाब  - भारत की सबसे पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र थी. यह एक मूक फिल्म थी.

सवाल  - क्या आप जानते हैं कि आखिर केला किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब  - दरअसल, केला कंबोडिया का राष्ट्रीय फल है.

सवाल  - बताएं अगर सरपंच का बंटा डॉक्टर है, और डॉक्टर का पिता किसान है, तो फिर बताओं ये सरपंच कौन है??
जवाब  - दरअसल, सरपंच डॉक्टर की मां है.

Quiz: रौलेट एक्ट को किस वर्ष लागू किया गया था?

सवाल - भारत के किस मेले को अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है?

जवाब  - भारत में लगने वाले कुंभ के मेले को अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है.

सवाल  - मिनी ताजमहल के नाम से किसे जाना जाता है?
जवाब  - दरअसल, बीबी का मकबरा को देश भर में मिनी ताजमहल के नाम से जाना जाता है.

सवाल  - आखिर दुनिया के किस देश में रविवार को छुट्टी नहीं होती है?

Quiz: आखिर विश्न की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
जवाब  - दुनिया में वो एकमात्र देश यमन (Yemen) है, जहां रविवार को भी छुट्टी नहीं होती है.