'ITI' Admission के लिए आवेदन पत्र भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू
Haryana Update:- यह प्रवेश प्रक्रिया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( ITI) पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जाती है। इस प्रवेश प्रक्रिया की पहली मेरिट सूची 20 जुलाई को घोषित की जाएगी।
इस प्रवेश प्रक्रिया में प्रवेश के चार दौर आयोजित किए जाएंगे। उसके बाद सरकारी और निजी आईटीआई में सभी रिक्त पदों को संस्थान स्तरीय counseling round के माध्यम से भरा जाएगा।
इसके लिए संस्था स्तरीय counseling round 26 अगस्त को होगा। साथ ही, संस्थान स्तर पर आवेदन दौर के बाद निजी ITI में खाली सीटों को भरने के लिए 21 July को प्रवेश दौर आयोजित किया जाएगा। आवेदन शुरू होते ही आप ऑनलाइन फोरम अपलाई कर सकते हो।
इस प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में मार्गदर्शन हेतु प्रत्येक शासकीय एवं निजी आई0टी0आई0 में प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक नि:शुल्क मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया गया है।
यदि आपको प्रवेश पद्धति, नियम, के बारे मे ज्यादा जानना है तो आईटीआई की Official site पर जाकर आप वहाँ इनके बारे मे जान सकते हो या फिर कोई निकटतम आईटीआई, business education और Directorate of Training के निदेशक से संपर्क करें।
राज्य में सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी आईटीआई और इन संस्थानों में संबद्ध व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सूची ‘https://admission.dvet.gov.in‘, ‘www.dvet.gov.in‘ और ‘www.ncvtmis.gov.in‘ वेबसाइट पर उपलब्ध है।
ITI Admission : अनुसूची –
विवरण : अवधि
Online आवेदन : 11 जुलाई तक
प्रवेश फार्म का निर्धारण : 19 जून से 11 जुलाई
पहले दौर के प्रवेश और आवेदनों को अंतिम रूप देने के लिए व्यवसाय और संगठन द्वारा विकल्प और वरीयता प्रस्तुत करना: 19 जून से 12 जुलाई
प्रथम मेरिट सूची जारी होने की तिथि : 13 जुलाई
प्रवेश पत्र में मेरिट सूची एवं सूचना संशोधन पर आपत्ति : 13 एवं 14 जुलाई
आखिरी मेरिट लिस्ट जारी : 16 जुलाई
पहले प्रवेश दौर के लिए चयन सूची की Announcement: 20 जुलाई
पहली सूची चयनित प्रवेश एवं मूल प्रमाण पत्रों के अपलाई की लास्ट डेट : 21 से 25 जुलाई
tags:-
आईटीआई में एडमिशन कब से शुरू होंगे?,आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए क्या करना पड़ता है?,UP आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?,यूपी आईटीआई फॉर्म 2023 की लास्ट डेट क्या है?,आईटीआई के फॉर्म कब निकलेंगे 2023,आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,आईटीआई एडमिशन फीस,UP आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,Iti का फॉर्म कब निकलेगा 2023 UP,आईटीआई रजिस्ट्रेशन डेट,Iti का फॉर्म कब निकलेगा 2023 (MP),ITI Admission, iti online form ,iti fees,