HBSE: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस दिन होगा जारी

BSEH Haryana Board 10th Result 2024: हरियाणा बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 27 फरवरी से 26 मार्च 2024 तक राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।
 

Haryana Update: एग्जाम संपन्न होने के बाद बोर्ड की ओर से कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब 10वीं कक्षा का रिजल्ट इसी सप्ताह जारी हो सकता है। छात्र रिजल्ट वेबसाइट या एसएमएस से चेक कर सकेंगे।

 बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की ओर से हाई स्कूल का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है जिसके बाद अब हाई स्कूल बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को भी अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार है। 

ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से होगी प्राप्त
छात्र ध्यान रखें की ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड की गई मार्कशीट मूल नहीं होगी। ओरिजिनल मार्कशीट रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद आपके स्कूल में भेज दी जाएगी। इसके बाद आप अपने विद्यालय से मूल मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे।

इसके अलावा अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं उनको भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे छात्र बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाले कम्पार्टमेंट एग्जाम में भाग लेकर अपना साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं। कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद शुरू किये जाएंगे।

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट
हरियाणा बोर्ड 10th रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद छात्रों को bseh.org.in या bsehexam.org पर जाना है।
इसके बाद आपको 10th रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना है।
अब आपको मांगी गई डिटेल जैसे रोल नंबर एवं जन्मतिथि दर्ज करके सबमिट करना है।
जानकारी सबमिट होते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।