Trending GK Quiz : कौन सा फल खाने से दांत हो जाते है साफ?
 

कुछ फल ऐसे होते हैं जो आपके दांतों को साफ और स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं, आज हम आपको यहां कुछ ऐसे ही फलों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके दांतों को साफ करने में मदद कर सकते हैं
 

Trending GK Quiz: आज हम आपको यहां कुछ ऐसे ही फलों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके दांतों को साफ करने में मदद कर सकते हैं.

सेब: सेब खाने से दांतों पर मौजूद दांतों को साफ करने वाले खनिजों की मात्रा बढ़ती है. इससे दांतों पर मौजूद स्टेन और प्लैक हट जाते हैं.


केला: केले में मौजूद विटामिन सी दांतों की मजबूती बढ़ाने में मदद करता है. इससे दांतों के ऊपर कच्चे तत्वों को साफ करने में मदद मिलती है.

अंगूर: अंगूर में मौजूद मलिक एसिड दांतों के साथ जमी प्लैक को हटाता है. इससे दांतों पर मौजूद तली हुई खाद्य पदार्थों को भी साफ करने में मदद मिलती है.

नारियल: नारियल के तेल में मौजूद लॉरिक एसिड दांतों पर जमे बैक्टीरिया को मारता है. इससे दांतों के साथ जमी प्लैक और तली हुई खाद्य पदार्थों को साफ करने में मदद मिलती है.

सवाल: भारत का ‘ग्रैण्ड ओल्ड मैन’ किसे कहा जाता है?
जवाब: दादाभाई नौरोजी को.

सवाल:भारतीय संविधान में उपराष्ट्रपति का पद भारत ने किस देश के संविधान से लिया है?
जवाब: अमेरिका.

Also Read This News : AS Interview Question: लड़की ने पूछा आपके शरीर का कौन सा अंग हमेशा गीला रहता है? मिला ये धांसू उत्तर

सवाल: हार्ड करेंसी का क्या मतलब होता है?
जवाब: ऐसी मुद्रा जिसकी आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम हो.

सवाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस सशस्त्र बल के लिए नए ध्वज (निशान) का अनावरण किया है?
जवाब: भारतीय नौसेना.

सवाल: किस ग्रह के पास सबसे ज्यादा चंद्रमा हैं?
जवाब: शनि के पास सबसे ज्यादा 82 चंद्रमा हैं.

सवाल: नोबेल पुरस्कार की शुरुआत कब हुई?
जवाब: 1901 में नोबेल पुरस्कार की शुरूआत हुई.

Also Read This News : IAS Interview Questions: पति पत्नी रात को ही क्या लेना पसंद करते है? जवाब सुनकर होगी हैरानी

सवाल: ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कहां से हुआ है ?
जवाब: उत्तर तिब्बत में कैलाश पर्वत पूर्वी ढाल से.