AIIMS Nursing Officer Recruitment: CBI ने किया केस दर्ज, पेपर लीक के मामले हरियाणा व मोहाली से मिले 
 

AIIMS Recruitment: पेपर 3 जून को हुआ था । AIIMS की तरफ से इस बारे में शिकायत की गई थी। हरियाणा निवासी एक युवती व मोहाली के एक संस्थान का नाम केस मे सामील है।
 
 

Haryana Update: CBI ने Aiims Nursing Officer Recruitment की नर्सिंग अधिकारी वेकेंसी के लिए आयोजित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लीक होने के मामले में रितू निवासी सोनीपत (हरियाणा) और मोहाली स्थित ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के खिलाफ एफ़आईआर किया है।


आप को बता दे की शिकायत एम्स के एसोसिएट डीन  डॉ. नवल के विक्रम की तरफ से CBI को दी गई थी। आरोपियों पर धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश रचने और आईटी एक्ट के तहत CBI के दिल्ली कार्यालय में केस दर्ज किया गया है।


आप जान लीजिए की डॉ. नवल की तरफ से दी गई शिकायत में बताया कि aiim की तरफ की तरफ 3 जून को NORCIT-4 की विकेंसी परीक्षा योजना की थी। देश के सभी aiim के लिए दिल्ली में Central government के चार अस्पतालों और देश भर में nitrd की तरफ से परीक्षा करवाई गई थी।


5 जून की देर शाम कुछ Tweet वायरल हुए। इनमें पता चला कि 3 जून को सुबह के समय गठन की गई norcit-4 का पहला पेपर लीक हो गया था।

इस दौरान एक प्रथियों  के स्क्रीन शॉट social media पर वायरल हो रहे थे। इसके बाद सारे स्क्रीनशॉट की जांच की गई। इसमें पता चला कि यह स्क्रीनशॉट रितू के हैं जिसने norcit-4 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हुआ था।

आगे पता चला कि उसने प्राथमिकता के आधार पर सेंटर चुने थे, उसमें मोहाली और उत्तराखंड के दो सेंटर थे। aiim की तरफ से उसे मोहाली का सेंटर दिया गया था 


exam center में social media के माध्यम से आरोपी रितु द्वारा या उसकी ओर से परिक्षया मे कम न आने वाले उपकरणोका उपयोग किया गया। परीक्षा के बाद social media पर पेपर के कई फोटो और स्क्रीनशॉट वायरल होने की शिकायत की गई, जबकि exam center कमें कैमरे या सेल फोन बंद थे। इसके बाद केस दर्ज हुआ है।

AIIMS INI SS Admit Card 2023:एम्स आईएनआई एसएस सुपर-स्पेशियलिटी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करे डाउनलोड