66000 अध्यापको को नही मिल रहा 7 साल का बकाया, जानिए पूरी अपडेट
परिषदीय primary स्कूलों में 72825 Apprentice teacher recruitment के तहत नियुक्त 66000 से अधिक अध्यापको को 7 साल में 3 महीने से अधिक समय का बकाया मानदेय का भुगतान नहीं हो सका है।
Jun 14, 2023, 13:44 IST
Haryana Update:आप को बता दे जनवरी 2015 में चयनित Apprentice teacher recruitment को 6 महीने का स्पेशल BTC प्रशिक्षण कराना था। लेकिन चयनित युवाओ को 6 की बजाय 9 महीने से अधिक का प्रशिक्षण कराया गया।
बेसिक शिक्षा विभाग ने हर महीने 7300 रुपये के हिसाब से 6 महीने प्रशिक्षण अवधि का मानदेय का भुगतान तो किया लेकिन बाकी 3 महीने से ज्यादा अवधि का मानदेय नहीं मिला।
recruitment में चयनित 66 हजार से ज्यादा शिक्षकों के 3 महीने का मानदेय जोड़ा जाए तो 144 करोड़ से ज्यादा बनता है। शिक्षक कई बार Intelligence Gathering and Retrieval System. Portal पर शिकायत कर चुके हैं।