HSSC CET: हरियाणा के साढ़े तीन लाख युवाओं को तोहफा, ग्रुप सी के 31,529 पदों की भर्ती का रास्ता साफ

HSSC CET: ग्रुप सी के पदों की भर्ती का मामला पिछले तीन साल से लटका था। पहले तो सीईटी की परीक्षा में देरी हुई बाद में परिणाम देरी से जारी हुआ।
 

पिछले डेढ़ माह से सीईटी की परीक्षा पास करने बाद लाखों अभ्यर्थियों को पदों के विज्ञापित होने का इंतजार था। इन पदों में सभी विभागों के पदों को शामिल किया गया है। 

 

हरियाणा में  ग्रुप-सी की सीईटी परीक्षा पास कर चुके प्रदेश के 3.57 लाख अभ्यर्थियों के लिए होली खुशियों के रंग लेकर आई है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप-सी के कुल 31,529 पदों को विज्ञापित किया है।

साथ ही इन पदों को लेकर संभावित स्क्रीनिंग (लिखित और स्किल) परीक्षा का संभावित शेड्यूल भी जारी कर दिया है। 13 मई से स्क्रीनिंग परीक्षाएं शुरू होंगी और यह 15 जुलाई तक चलेंगी।


हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कुल 376 श्रेणियों में अलग-अलग विभागों के पदों को विज्ञापित किया है। आयोग द्वारा एक समान प्रकृति के पदों के लिए कामन परीक्षा ली जाएगी, इसके लिए आयोग ने कामन परीक्षा के लिए कुल 58 ग्रुप बनाए गए हैं।

 

साथ ही सभी पदों को लेकर योग्यता और अनुभव की शर्तें भी जारी की हैं। इसके लिए एचएसएससी की वेबसाइट पर जानकारी ली जा सकती है।


पिछले तीन साल से लटकी थी भर्ती
ग्रुप सी के पदों की भर्ती का मामला पिछले तीन साल से लटका था। पहले तो सीईटी की परीक्षा में देरी हुई बाद में परिणाम देरी से जारी हुआ। पिछले डेढ़ माह से सीईटी की परीक्षा पास करने बाद लाखों अभ्यर्थियों को पदों के विज्ञापित होने का इंतजार था। इन पदों में सभी विभागों के पदों को शामिल किया गया है। 


गौर हो कि 5 और 6 नवंबर को हुई ग्रुप सी की सीईटी परीक्षा में कुल 7,73,572 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 3,57,562 ही पास हो पाए थे। पास अभ्यर्थियों में पांच हजार अभ्यर्थी हरियाणा से बाहर के हैं। इनमें पंजाब, यूपी, हिमाचल, राजस्थान समेत अन्य प्रदेश के अभ्यर्थी शामिल हैं।

ग्रुप-सी पदों को विज्ञापित कर परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल भी जारी किया है। जल्द ही पोर्टल पर आवेदन मांगे जाएंगे, जिसमें अभ्यर्थी अपनी पसंद के अनुसार आवेदन कर सकेंगे। हमारी कोशिश है कि ग्रुप सी की भर्ती को जल्दी पूरा किया जाए। - भोपाल सिंह खदरी, चेयरमैन, एचएसएससी।
परीक्षाओं का शेड्यूल इस प्रकार रहेगा


 13 मई सुबह
सिविल इंजीनियर 880 पद
इलेक्टि्रक इंजीनियर 389 पद
स्टेटिक्स एवं इकोनामिक्स 169 पद


14 मई सुबह
मकेनिकल इंजीनियर 79 पद
कंप्यूटर इंजीनियर 10 पद
आर्किटेक्टिल एस्टेंटशिप 19 पद
अकाउंटेट 1421 पद


14 मई शाम
बागवानी इंजीयिनर 5 पद
एग्रीकल्चर 128 पद
डाइटिशियन 26 पद
फार्मास्सिट 256 पद

20 मई सुबह
स्टाफ नर्स 1454 पद
लीगल एसीस्टटेंट 26 पद
इंस्पेक्टर लीगल 16 पद
एसिस्टेंट मैनेजर डेयरी 168 पद
ड्राफ्टसमैन 156 पद

20 मई शाम
खेल कोच 192 पद
लाइब्रेरियन 77 पद
फायर आफिसर 8 पद
वायलर अटेंडेंट 3 पद
फीचर राइटर 14 पद
सीड आफिसर 33 पद