Britain: सांसद बोले- वित्त मंत्री को नहीं हटाया तो होगी बगावत; "Rishi Sunak Come Back" की मुहिम चली

Truss सरकार का मिनी बजट महंगाई पर काबू पाने में विफल साबित हो रहा है. Truss को अपनी ही पार्टी के सांसदों का विरोध झेलना पड़ रहा है
 

UK News: ब्रिटेन में प्रधानमंत्री Liss Truss के पद संभालने के तीन हफ्ते बाद ही economic मोर्चे पर पस्त नजर आ रही हैं.
Truss सरकार का मिनी बजट महंगाई पर काबू पाने में विफल साबित हो रहा है. Truss को अपनी ही पार्टी के सांसदों का विरोध झेलना पड़ रहा है. 
कई सांसदों ने अल्टीमेटम दिया है कि Finance Minister Kwasi Kwarteng को हटाया नहीं गया तो PM को बगावत झेलनी पड़ेगी.

 

Rishi Sunak Come Back Campaign


British संसद का सत्र 11 अक्टूबर से होगा. बेकाबू महंगाई के चलते सोशल मीडिया पर लोग पूर्व वित्त मंत्री और भारतवंशी सांसद Rishi Sunak कम बैक के वीडियो शेयर कर रहे हैं.
लोगों में सबसे ज्यादा इस बात का गुस्सा है कि PM रेस की डिबेट में Rishi Sunak ने Truss  की आर्थिक नीतियों को लेकर जो आशंकाएं जताई थीं, वो सही साबित हो रही हैं.

 

Rishi Sunak Niti: Wait and watch, avoid party meeting


PM पद के चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी के मेंबरों की वोटिंग में हारने वाले Rishi Sunak फिलहाल Wait and Watch की नीति अपनाए हुए हैं. Sunak ने अक्टूबर में होने पार्टी Conservative Party की सालाना बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है. 

सुनक ने सार्वजनिक बयानों से किनारा कर दिया है. सुनक ने आखिरी Tweet 8 सितंबर को किया था. माना जा रहा है कि सुनक समर्थकों के साथ रणनीति में जुटे हैं.

Also read this news: Shocking News: Grammy winner, 'Gangsta's Paradise' rapper Coolio Passes away at 59.

क्योंकि, सुनक के पास Truss से ज्यादा MLA's का समर्थन है. सांसदों की Final waiting  में सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के 137 जबकि ट्रस को 113 सांसदों के वोट मिले थे.

Rishi Sunak's apprehensions that are now proven true

पहली Apprehension - Tax  में कटौती और Central Bank से लोन लेने की Truss Policy यानी Trussonomics परी कथा के समान है.

Result : मिनी बजट में Truss government ने टैक्स कटौती की, लेकिन Middle Class को 19% जबकि अमीरों को 45% तक की छूट दे दी गई.

दूसरी Apprehension- Inflation से राहत के लिए सख्त कदम उठाने होंगे. सरकार को अपने foreign exchange reserves बढ़ाने होंगे.

Result : ऐसा हुआ नहीं, अब British Pound, Dollarके मुकाबले 50 साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा. Central Bank को देनदारियां चुकानी पड़ रहीं.

Politics intensified in Britain, what can happen next--

Liss Truss  के खिलाफ Conservative Party के ही सांसद अविश्वास प्रस्ताव पेश कर सकते हैं. इसकी संभावना इसलिए ज्यादा है, क्योंकि Sunak के पास ज्यादा सांसद हैं.
ब्रिटेन की संसद में प्रमुख विपक्षी दल Labor Party भी अविश्वास प्रस्ताव लगा सकती है, क्योंकि लेबर पार्टी की लोकप्रियता Truss  के PM बनने के बाद 17%बढ़ी है.