Bihar: बिहार में तिरंगे से छेड़छाड़ कर अशोक चक्र की जगह चांद-तारे लगा फहरा दिया, Video Viral

National Flag Issue In Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur Flag Viral Video) में 15 अगस्त से पहले तिरंगे को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. यहां अशोक चक्र (Ashok Chakra) की जगह चांद-तारे लगे झंडे फहराए जाने का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है.

 

Viral News: बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में तिरंगे के बीच अशोक चक्र (Ashok Chakra) की जगह चांद तारे लगा झंडे से छेड़छाड़ का मामले सामने आया है. अशोक चक्र (Ashok Chakra) की जगह चांद तारे (Star-Moon Flag) बनाकर तिरंगा फहराया गया. वहीं झंडा फहराए जाने का ये वीडियो वायरल हो रहा है. अब इस मामले के सामने आने के बाद झंडे को लेकर विवाद हो रहा है, सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं. 

 

 

इधर BJP ने इस घटना को प्रदेश में नई सरकार बनने से जोड़ दिया है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार में अभी से राष्ट्र विरोधी ताकतें सर उठाने लगी हैं. जंगलराज की वापसी के संकेत मिलने लगे हैं.


दरअसल मुजफ्फरपुर में दो झंडे को लेकर विवाद हो गया है. औराई प्रखंड मुख्यालय से सटे एक चौराहे पर तिरंगे के बीच अशोक चक्र की जगह चांद तारे के सिंबल वाले झंडे फहराये जाने का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है. विडियो में एक चौक के किनारे लगे एक पेड़ पर इस तरह का झंडा फहराता हुआ दिखाई दे रहा है, तो एक मकान पर भी चांद तारे वाले तिरंगे झंडे की टेंपर तस्वीर दिखाई दे रही है. विडियो वायरल होते हीं इलाके में सनसनी मच गयी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद उतरवाया गया झंडा
Social Media पर बडी संख्या में लोग घटना की निंदा करते हुए दिखे. दूसरी ओर औराई विधायक सह पुर्व भुमि सुधार मंत्री रामसुरत कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जिन भी असामाजिक तत्चों ने घटना को अंजाम दिया है, उसकी BJP कडी निंदा करता है और देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग करता है. दूसरी ओर औराई पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद झंडे को उतरवा लिया है और जल्द कारवाई का भरोसा दिलाया है.


उपमुख्यमंत्री ने जंगलराज आने का दिया ब्यान:  
इधर इस मामले में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद (Kishor Prasad) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बिहार में अभी से राष्ट्र विरोधी ताकतें सर उठाने लगी हैं. जंगलराज की वापसी के संकेत मिलने लगे हैं. मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में तिरंगे का अपमान इसी की शुरुआत है. वहीं एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. DSP पूर्वी मनोज पांडेय इस दिशा में करवाई कर रहे हैं. जिसने भी ये हरकत की है उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी.

bhagalpur-general,news,state,Tricolor flag in Jamui, Tricolor flag in Bihar, Chand and Tara Laga Tricolor, Jamui News, Bihar News, Bihar in Bihar, जमुई में तिरंगा झंडा, बिहार में तिरंगा झंडा, चांद और तारा लगा तिरंगा, जमुई समाचार, बिहार समाचार, बिहार में पाकिस्‍तान का झंडा, News,National News,Bihar news   hindi news Muzzafarpur, Flag tampering, Ashok chakra replaced with star and moon, indian flag, muzzafarpur, Tricolor, viral video