Uttar Pradesh: कीर्तन के दौरान उपद्रवियों ने लहराए चाकू; चौकी पलटने की कोशिश

पड़ोस में रहने वाले निजाम अंसारी और उसके परिजनों ने विरोध किया और विवाद बढ़ने पर चाकू लाकर लोगों को डराने की कोशिश की
 

Ghaziabad Clash: Uttar Pradesh के Ghaziabad से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 
बता दें कि गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ के पसोंडा इलाके में बीती रात माता की चौकी के कार्यक्रम में दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा हंगामा करने का मामला सामने आया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, पसोंडा में रहने वाले विनय शाक्य के यहां नवरात्रि के मौके पर माता का कीर्तन चल रहा था डांस भी हो रहा था। 

Also Read This News- Hisar: हमलावर को दस हजार के जुर्माना के साथ दस साल की सजा


तभी पड़ोस में रहने वाले निजाम अंसारी और उसके परिजनों ने आकर इसका विरोध किया और विवाद बढ़ने पर चाकू लाकर लोगों को डराने की कोशिश की।(Then Nizam Ansari and his family living in the neighborhood came and protested and tried to scare people by bringing a knife as the dispute escalated.)

इस दौरान उन्होंने कथित रूप से मारपीट भी की।

 

निजाम अंसारी ने अपने घर में बीमार व्यक्ति के होने का हवाला दिया और कीर्तन बंद करने के लिए कहा था। 

विनय शाक्य के माता की चौकी और कीर्तन ना रोकने पर दूसरे पक्ष ने अपने साथियों के साथ मिलकर श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।(When Vinay Shakya did not stop his mother's chowki and kirtan, the other side along with his companions attacked the devotees. Some people present there made a video of the incident, which is going viral on social media.)

उपद्रवियों ने लहराए चाकू(miscreants waved knives)

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ युवक knives लहरा रहे हैं और हाथापाई भी कर रहे हैं। 

eyewitnesses के मुताबिक, माता की चौकी का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें कुछ महिलाएं भजनों पर नाच रही थीं। 
पड़ोस में रहने वाले दूसरे समुदाय के लोग यहां आए और पहले यहां लगे हुए पंखे को फेंक दिया। इसके बाद म्यूजिक सिस्टम को भी गिरा दिया। 

Also Read This News- Delhi to Hisar Rapid Train: हर 10 मिनट में चलेगी रैपिड रेल, 1 घंटे में तय होगा इतने घंटे का सफर

 

फिर माता की चौकी में रखी हुई मूर्ति पर लात मारने की कोशिश की। हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया। जिसके बाद उसका भाई दो चाकू लेकर निकल आया।Then tried to kick the idol kept in Mata's post. However, the people present there stopped him. After which his brother came out with two knives.)


 जिसको छोटेलाल ने रोकने को कोशिश की तो उपद्रवी के पिता ने धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया।

चश्मदीदों ने कही ये बात(eyewitnesses said this)

छोटे यादव और अन्य लोगों ने मौके पर दूसरे आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को खबर की। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 7 आरोपियों को पकड़कर अपने साथ ले गई।(Chhote Yadav and others caught the second accused on the spot and informed the police. After this the police reached the spot and caught 7 accused and took them with them.)
शिकायत के आधार पर पुलिस अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।