Nikki Case: साहिल ने उगला सारा सच, कब और कहां की हत्या

दिल्ली के निक्की यादव हत्याकांड में पुलिस साहिल से लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आरोपी साहिल गहलोत को पांच दिन की रिमांड पर लिया हुआ है.
 

गुरुवार सुबह से ही पुलिस साहिल से पूछताछ कर रही है. पुलिस निक्की की हत्या की लोकेशन और टाइम पता करने के मकसद से साहिल से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में आरोपी साहिल ने कई सच उगले.


क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार,निक्की यादव की हत्या 10 फरवरी की सुबह साढ़े 8 से 9 बजे के बीच की थी. आरोपी साहिल ने क्राइम ब्रांच के सामने यह सच उगला है.

आरोपी साहिल गहलौत ने खुलासा किया कि 9 फरवरी की रात को निक्की यादव उसके साथ थी और कई घंटे दोनो घूमते रहे जिसके बाद उसने 10 फरवरी की सुबह साढ़े 8 से 9 बजे के बीच निक्की यादव की हत्या निगम बोध घाट के आसपास पार्किंग में की.

निक्की का फोन बरामद, साहिल ने डिलीट किया पूरा डेटा
क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार, जिस पार्किंग की लोकेशन आरोपी साहिल ने बताई है, क्राइम ब्रांच की टीमें उन लोकेशन पर सीसीटीवी फुटेज चैक कर रही है. आरोपी साहिल के पास से निक्की यादव का फोन भी बरामद किया गया है.

आरोपी साहिल ने निक्की यादव के फोन का पूरा डाटा डिलीट कर दिया था. आरोपी साहिल और निक्की की वॉट्सएप चैट इस जांच में काफी अहम है ये आरोपी जानता था, क्योंकि कई बार वॉट्सएप चैट के जरिए दोनों के झगड़े हुए थे और उन दोनों की काफी फोटोज भी थी.

आरोपी जानता था कि उसकी और निक्की यादव की चैट पुलिस के लिए बड़ा सबूत है, इसलिए उसने अपने और निक्की यादव के फोन से सारा डाटा डिलीट कर दिया.


..ताकि आरोपी के बयानों का सच बाहर आए
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक,आरोपी ने निक्की की हत्या के बाद उसका फोन स्विच ऑफ करके अपने पास रख लिया था और उसकी सिम निकालकर उसका सारा फोन का डेटा निकालकर बंद कर दिया था. क्राइम ब्रांच की टीम उत्तम नगर से निजामुद्दीन और कश्मीरी गेट के रूट के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी के बयानों का सच बाहर आए.