Panipat: एक व्यक्ति को चाकू मार कर मार डाला, मकान मालिक ने दी 112 को सूचना 

गोपाल कॉलोनी में वीरवार सुबह एक व्यक्ति का शव कमरे में मिलने से अफरातफरी  फैली गई। शव कमरे में खून से लथ-पथ हालत में लावारिस पड़ा मिला। शव के पड़े होने की खबर मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को दी। 

 

Haryana Update: Panipat गोपाल कॉलोनी में एक किराये के कमरे में व्यक्ति की अज्ञात युवकों ने चाकू मार कर  हत्या कर दी। युवक का शव कमरे में खून से लथ-पथ हालत में पड़ा मिला।

शव के पड़े होने की सूचना मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से जरूरी evidence जुटाए। इसके बाद शव को कमरे से अस्पताल भिजवाया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह शव को रखवा दिया है।

वह नांगल खेड़ी का रहने वाला परिवार

Panipat गोपाल कॉलोनी निवासी आकाश ने बताया कि वह जय सिंह के मकान में किराएदारो से किराया recovery करने का का काम करता है। 

मकान के 14 नंबर कमरे में हितेश उम्र 24 पुत्र हरीश रहता था।पानीपत के गांव नांगलखेड़ी का रहने वाला था।  एक फैक्ट्री में security guard की नौकरी करता था। वीरवार सुबह उसकी लाश कमरे में ही मिला।


व्यक्ति गले और पेट मे मारे चाकू

पुलिस की जांच में सामने आया कि व्यक्ति के गले व पेट पर चाकूओं के निशान थे। अनुमान लगाया जा रहा है की  हितेश के कमरे के सामने किराए पर बागपत निवासी जितेंद्र उर्फ काला व जोनी ने अज्ञात कारणों के चलते हितेश की हत्या की और मौके से फरार हो गए।