Rewari News: पिता ने की दूसरी शादी तो बेटी ने कर डाला ये काम
Rewari News: उसने सौतेली मां का गला काटने की कोशिश की. जिससे महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई. उसे इलाज के लिए शहर के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वारदात का पता चलते ही पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. शुरूआती जांच में पता चला कि बेटियां पिता के दूसरी शादी करने से नाराज थी. इस दौरान सौतेली मां से उनकी कोई बात हुई, जिसको लेकर उन्होंने यह कदम उठाया.
पहली पत्नी की कैंसर से हो चुकी मौत
दरअसल, रेवाड़ी शहर के साधुशाह नगर निवासी नरेन्द्र की पत्नी कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी. जिसकी वजह से पहले उसकी मौत हो गई. पहली पत्नी से 2 बेटियां व एक बेटा है.
एक बेटी की पास में ही शादी हो चुकी है. जबकि छोटी बेटी घर में रहती है. 4 जनवरी को नरेन्द्र ने मल्लिका नाम की एक महिला से दूसरी शादी कर ली.
पहले सहमति दी, अब झगड़ा कर रहीं
मूलरूप से यूपी के प्रयागराज की रहने वाली ललिता रेवाड़ी में जॉब के सिलसिले से आई थी. इसी दौरान उसकी नरेन्द्र से मुलाकात हो गई. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया.
ललिता की मानें तो शादी से पहले उसने खुद नरेन्द्र की दोनों बेटियों से रजामंदी ली थी, लेकिन इसके बाद अचानक दोनों ने झगड़ा करना शुरू कर दिया. आरोप है कि दोनों पिता द्वारा दूसरी शादी करने से नाराज है.
चाकू से गर्दन पर हमला किया
रविवार को मल्लिका घर में काम कर रही थी. नरेन्द्र ने कहा कि उनकी छोटी बेटी घर के बाहर पड़ोसी से झगड़ा कर रही थी. मल्लिका ने समझाकर घर बुलाया और फिर उसे छत पर सूख रहे कपड़े उतारने के लिए भेज दिया. तभी उनकी बेटी चाकू लेकर आई और मल्लिका की गर्दन पर वार करना शुरू कर दिया.
इस दौरान वह भागने लगी तो पिता ने पकड़ लिया. गंभीर रूप से घायल हुई मल्लिका को तुरंत पहले ट्रॉमा सेंटर और फिर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया.