Yes Bank Share:बैंक को लेकर आई बड़ी खबर 

Yes Bank: शेयर बाजार में यस बैंक के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी।  बैंक को लेकर एक बड़ी खबर आई है। जिस वजह से बुधवार की सुबह यस बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।
 

Update: शेयर बाजार में यस बैंक के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी।  बैंक को लेकर एक बड़ी खबर आई है। जिस वजह से बुधवार की सुबह यस बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

 

इस प्राइवेट बैंक के शेयर 15.40 रुपये के लेवल पर बीएसई में ओपन हुए और फिर देखते-देखते 15.54 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। बता दें, सोमवार को यस बैंक के शेयर 15.36 रुपये के लेवल पर क्लोज हुए थे।

 

यह भी अडानी ग्रुप पर इस बड़े इन्वेस्टर्स का भरोसा कायम, बोले 100 प्रतिशत रिटर्न मिलेगा।

क्या है अच्छी खबर?

यस बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार मार्च तिमाही में लोन और एडवांसेज में 5.2 प्रतिशत का इजाफा दिसंबर तिमाही की तुलना में देखने को मिला है। पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में यह आंकड़ा 2,01,523 करोड़ रुपये था।

 

इससे पहले दिसंबर तिमाही में लोन और एडवांसेज 1,91,542 करोड़ रुपये थे। बता दें, साल दर साल के हिसाब से मार्च तिमाही में ग्रोथ रेट 14 प्रतिशत है।

 

इसके अलावा यस बैंक के टोटल डिपॉजिट में 10.6 प्रतिशत (साल दर साल) का इजाफा देखने को मिली है। मार्च तिमाही में कुल डिपॉजिट 2,18,018 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, इस दौरान क्रेडिट डिपॉजिट रेशियो 92.4 प्रतिशत रहा।

इसके लिक्विडिटी रेशियो 126.30 था। यह भी खुलते ही इस आईपीओ पर टूट पड़े निवेशक, 2 दिन ने 50 प्रतिशत सब्सक्राइब।

 

30 % टूट चुका है स्टॉक

 

यस बैंक के शेयर अपने 52 वीक हाई से 40 प्रतिशत तक टूट चुके हैं। वहीं, इस साल अबतक इस प्राइवेट बैंक के शेयरों की कीमतों में 30 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। बता दें, आज भी यस बैंक शेयर में दोपहर बाद गिरावट देखने को मिली है। जिस वजह से स्टॉक का भाव।