Railways News: रेलवे तत्काल टिकट कैंसिलेशन पर जानें कब मिलेगा रिफंड, कब नहीं

Railways News: तत्काल यात्रा में टिकट कैंसिल करने पर रेलवे की नई नीति, जानिए कैसे और कब मिलेगा रिफंड।

 

Haryana Update, Reservation Ticket Rules: इमरजेंसी में रेल यात्रा के लिए टिकट बुक कराने को रेलवे की तत्‍काल सेवा खूब काम आती है. यात्रीयात्रा से एक दिन पहले भी रेलवे की तत्‍काल सुविधा का फायदा उठाकर टिकट ले सकते हैं.आमतौर पर तत्‍काल में कंफर्म टिकट मिल जाती है. हां, कई बार त्‍योहारों आदि के सीजन में कंफर्म सीट मिलना मुश्किल हो जाता है. बहुत से यात्रियों के मन में यह सवाल उठता है कि तत्‍काल टिकट को कैंसिल कराया जा सकता है या नहीं? अगर तत्‍काल टिकट कैंसिल कराई जाए तो रिफंड मिलेगा या नहीं. 

तत्‍काल टिकट को भी अन्‍य टिकटों की तरह कैंसिल कराया जा सकता है. तत्‍काल टिकट कैंसिल करने के कुछ मामलों में रेलवे रिफंड देता है, जबकि कुछ में नहीं. यह टिकट कैंसिल कराए जाने के कारणों पर निर्भर करता है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार, अगर किसी यात्री ने तत्काल टिकट बुक कर ली है और किसी कारण से वह सफर नहीं करता है तो टिकट कैंसिल करने पर उसे रेलवे रिफंड  नहीं देगा.

इन परिस्थितियों में मिलेगा रिफंड

जिस रेलवे स्‍टेशन से ट्रेन बनकर चलती है, अगर वहां से तीन घंटे से ज्यादा लेट हो तो कंफर्म तत्‍काल टिकट को कैंसिल करवाकर रिफंड क्लेम किया जा सकता है. इसके लिए यात्री को टीडीआर यानी टिकट डिपॉजिट रसीद लेनी होगी. रकम वापस करते वक्त रेलवे सिर्फ क्लेरिकल चार्जेज काटता है. इसी तरह अगर अगर ट्रेन का रूट बदल दिया गया है और यात्री उस रूट से यात्रा नहीं करना चाहता तो टिकट कैंसिल कराकर रिफंड क्लेम किया जा सकता है.

तत्‍काल टिकट बुक होने के बाद रेलवे अगर यात्री को बुक की गई रिजर्वेशन क्लास में सीट उपलब्‍ध नहीं करा पाता है तो भी टिकट कैंसिल कराने पर रिफंड क्लेम किया जा सकता है. इसी तरह रेलवे यात्री को रिजर्वेशन कैटेगरी से नीचे की कैटेगरी में सीट दे रहा हो और यात्री उस श्रेणी यात्रा न करना चाहता हो तो भी तत्‍काल टिकट कैंसिल करा रिफंड के लिए पैसेंजर क्लेम कर सकता है.

एक से अधिक व्यक्तियों के यात्रा करने के लिए जारी पार्टी तत्काल टिकट या पारिवारिक तत्काल टिकट  पर कुछ लोगों की टिकट कंफर्म हो गई है और कुछ की वेटिंग लिस्ट में हैं तो संभी यात्री टिकट कैंसिल कर सकते हैं और रिफंड ले सकते हैं. लेकिन, टिकट को ट्रेन चलने के 6 घंटे पहले कैंसिल करना होगा.

वेटिंग टिकट कैंसिल होने पर भी रिफंड

रेलवे की ओर से तत्काल वेटिंग टिकट को कंफर्म न होने पर कैंसिल कर दिया जाता है. टिकट कैंसिल होने पर 3 से 4 दिन में पैसा रिफंड कर दिया जाता है. इसमें भी पूरा पैसा वापस नहीं मिलता बल्कि बुकिंग चार्ज काटा जाता है. बुकिंग चार्ज टिकट मूल्‍य का करीब दस फीसदी होता है. ये ट्रेन और उसकी क्लास पर निर्भर करता है.

ALSO READ: Indian Railway: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे हाइड्रोजन फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी से ट्रेन चलाने पर कर रहा है कार्य