Today Gold Price: आज फिर सोने की कीमतों में आई जोरदार गिरावट, जल्दी देखिए 10 ग्राम सोने का भाव 

अगर आपके घर परिवार में शादी या विवाह है और सोना खरीदने का प्लान कर रहे तो फिर देर नहीं करें। आप अब सस्ते में सोना खरीदकर घर ला सकते हैं

 

 देशभर में अब एक बार फिर से शादियों की बेला शुरू हो चुकी है, जिसके चलते हर तरह के बाजारों में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। अगर आपके घर परिवार में शादी या विवाह है और सोना खरीदने का प्लान कर रहे तो फिर देर नहीं करें। आप अब सस्ते में सोना खरीदकर घर ला सकते हैं, क्योंकि बार-बार ऐसे मौके नहीं आने वाले हैं।

जानकारी के मुताबिक आपने जल्द सोना नहीं खरीदा तो फिर आपको अफसोस करना होगा। इसकी वजह कि आने वाले दिनों में सोने के रेट काफी बढ़ सकते हैं। देश के सर्राफा बााजर में सोना वृद्धि के साथ 60417 प्रति 10 ग्राम पर बिकता नजर आया। इसके साथ ही चांदी उछलकर और चांदी 74226 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई। बीते दिन मंगलवार सोना 249 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बढ़कर 60417 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किया गया था।

also read- HKRN Jobs Update: हरियाणा में बेरोजगारों युवाओं की हुई मौज, 1 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार का सुनहरा मौका, सीएम खट्टर की बड़ी घोषणा

जल्द जानिए 14 से 14 कैरेट गोल्ड का ताजा रेट

देश के सर्राफा बाजारों से आप जल्द सोने खरीदने वाले हैं तो पहले कैरेट के मतलब को समझ लें। अगर कैरेट के हिसाब को नहीं परखते तो फिर ठगी का शिकार हो सकते हैं। मार्केट में 24 कैरेट वाला गोल्ड 249 रुपया सस्ता होकर 60417 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके साथ ही 23 कैरेट वाला गोल्ड 249 रुपये कम होकर 60176 रुपये प्रति तोला रहा।

मार्केट में 22 कैरेट वाला गोल्ड 228 रुपये कम होकर 55342 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। 18 कैरेट वाला सोना 186 रुपये घटकर 45312 रुपये प्रति तोला देखने को मिला। इसके अलावा मार्केट में 14 कैरेट वाला सोना 135 रुपया सस्ता होकर 35343 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

फटाफट मिस्डकॉल से जानिए सोने का ताजा रेट

also read- HSSC ने CET पास अभ्यर्थियों को दिया बड़ा अपडेट, इन उम्मीदवारों को मिलेगी आयु में छूट मिलेगी, देखिए लेटेस्ट अपडेट

देश की मार्केट में आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फिर घर बैठे रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल देने की जरूरत होगी। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स की जानकारी मिल जाएगी।