RBL Bank: RBL Bank लाया डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, 7.8% ब्याज के साथ इंश्योरेंस कवर का भी फायदा

RBL Bank:प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने इनोवेटिव डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम लॉन्च की है। अब कस्टमर्स बिना बैंक ब्रांच गए अपना सेविंग्स अकाउंट खोल सकते हैं और कुछ ही मिनटों में डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम बुक कर सकते हैं।
 
 

Update: प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने इनोवेटिव डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम लॉन्च की है। अब कस्टमर्स बिना बैंक ब्रांच गए अपना सेविंग्स अकाउंट खोल सकते हैं और कुछ ही मिनटों में डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम बुक कर सकते हैं।
 

 

आरबीएल बैंक के मुताबिक, डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट में 15 महीने से लेकर 725 दिन की एफडी पर 7.8 पर्सेंट तक का ब्याज मिलेगा।
 

फिक्स्ड डिपॉजिट में मिलेंगे कई एडिशनल बेनेफिट
 

आरबीएल बैंक के डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट में कई एडिशनल बेनेफिट भी मिलेंगे। डिजिटल एफडी के साथ इम्बेडेड इंश्योरेंस कवर, आसान सेविंग्स अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस, फिक्स्ड डिपॉजिट को डिजिटली ही ट्रैक और मैनेज करने का फायदा मिलेगा।

 

कस्टमर्स ऑनलाइन ही फिक्स्ड डिपॉजिट रिसीट तक एक्सेस कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें RBL Bank MoBank ऐप डाउनलोड करना होगा। फिक्स्ड डिपॉजिट होल्डर्स हॉस्पिटल डेली कैश बेनेफिट पॉलिसी के तहत इंश्योरेंस कवरेज का ऑप्शन चुन सकते हैं, जिसमें ग्राहकों को हॉस्पिटल एक्सपेंसेज के लिए डेली कैश बेनेफिट मिलेगा।
 

कुछ इस तरह ओपन कर सकते हैं डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट
 

क्विक ऑनलाइन केवाईसी (KYC) प्रोसेस के जरिए कस्टमर्स कुछ ही मिनटों में फिक्स्ड डिपॉजिट ओपन कर सकते हैं। इसके 3 आसान स्टेप्स हैं। सबसे पहले कस्टमर्स को आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर और पैन डीटेल्स उपलब्ध कराने होंगे।

 

इसके बाद विडियो KYC के जरिए अपने KYC स्टेटस को कंप्लीट करना होगा। यह प्रोसेस पूरा होने के बाद ऑनलाइन पेमेंट मेथेड्स के जरिए फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं।