PPF खाताधारकों की बल्ले बल्ले, सिर्फ 416 रुपये के निवेश से मिल रहे लाखों रूपये, लाभ उठाने का ये रहा सॉलिड तरीका 

अगर आप हर महीने PPF खाते में 12,500 रुपये यानि रोज के हिसाब से 416 रुपयों का निवेश करते हैं और इसको 15 साल तक के बनाएं रखते हैं, तो आपको मैच्योरिटी में टोटल 22.50 लाख रुपये मिलेंगे

 

PPF Scheme: अगर आपके पास पीपीएफ खाता है या फिर कहीं पीपीएफ खाता खुलवाने के लिए जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। आपको बता दें कि पीपीएफ स्कीम नौकरी पेशा और गैर नौकरी पेशा के लोगों के लिए काफी शानदार है।

क्यों कि इस स्कीम के द्वारा आप अच्छा खासा पैसा जमा कर सकते हैं। यही नहीं इस स्कीम से आप करोड़पति बनने का सपना भी सकार कर सकते हैं। इस स्कीम में पैसा सेफ रखने के साथ ही खाताधारकों को गारंटी के साथ रिटर्न भी मिलता है। आज यहां पर जानें कि किस तरह से 416 रुपये का निवेश कर आप करोड़पति बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Apple के सीईओ Tim Cook भारत बने दीवाने, जाते वक्त टिम कुक ने बोली ये बड़ी बात

मिलता है सेफ और सुरक्षित रिटर्न

आपको बता दें कि इस स्कीम में निवेशक का पैसा काफी सेफ रहता है और साथ ही अच्छा खासा रिटर्न भी मिलता है। पीपीएफ खाते में आप केवल 100 रुपये में ही खाता ओपन करा सकते हैं और हर साल मिनिमम 500 रुपयों का निवेश कर सकते हैं।

इस स्कीम में आप सालाना डेढ़ लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। पीपीएफ में निवेशक को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इसके अलावा ग्राहकों को कंपाउंडिंग ब्याज का भी लाभ मिलता है।

15 सालों के लिए बेफिक्र करें निवेश

आपको बता दें इस स्कीम में आप बेफिकर होकर पैसों का निवेश कर सकते हैं। क्यों कि इसमें गारंटी के साथ में रिटर्न मिलता है। इसको आप 15 साल के लिए खोल सकते हैं। इसके अलावा आप बाद में 5-5 साल के लिए जितनी बार चाहें उतनी बार आगे भी बढ़ा सकते हैं।

पीपीएफ में निवेशकों को हर साल मैक्जिमम 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स पर छूट मिलती है इसके साथ ही आपको E-E-E टैक्स छूट का लाभ मिलता है। इसके अलावा आपको 15 साल के बााद में जो भी राशि मिलेगी उस पर भी टैक्स नहीं लगेगा।

यह भी पढ़ें-Today Petrol Diesel Price: क्रूड ऑयल के दामों में बढ़ोतरी, लोगो की जेब पर पड़ेगा सीधा असर, जाने पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम

कुछ ही सालों में बने करोड़पति

अगर आप हर महीने PPF खाते में 12,500 रुपये यानि रोज के हिसाब से 416 रुपयों का निवेश करते हैं और इसको 15 साल तक के बनाएं रखते हैं, तो आपको मैच्योरिटी में टोटल 22.50 लाख रुपये मिलेंगे, जबकि 18.18 लाख रुपये ब्याज से आपकी इनकम होगी।

इसे 15 साल के बाद 5-5 सालों के लिए आगे के लिए बढ़ाना होगा यानि कि अब आपका निवेश 25 साल का हो गया है। इस तरह से 25 सालों के बाद आपका कुल अमाउंट 1.03 करोड़ रुपये हो जाएगा। ऐसे में आपका कुल निवेश 37.50 लाख रुपये होगा। जबकि ब्याज पर होने वाली आय 65.58 लाख रुपये की होगी।