Onion price: सरकार का ऐलान, अब कम कीमत पर खरीदें प्याज

Onion Price High: टमाटर के दाम ने लोगों के किचन का बजट खराब कर दिया हैं, और टमाटर के साथ प्याज भी महंगा होने की सूचना मिली हैं, साथ ही सरकार ने प्याज को कम दाम पर बेचने का फैसला कर लिया हैं।

 

Haryana Update: टमाटर तो सस्ते हुए नही, ब्लकि प्याज को और महंगा कर रहे हैं, जी हां आपने सही सुना, आज अगर आप बाजार में सब्जियां लेने जाओं गए तो कुछ वैसा ही दृश्य दिखेगा, जैसे टमाटर के लिए सरकार ने उसे कम कीमत पर बेचने लगें, जैसे प्याज तुम्हें रुलाता नहीं, इसके लिए सरकार ने तैयारी कर ली हैं।

Onion Price Hike: जिसका डर था वहीं हुआ, प्याज के बढ़ेंगे भाव, इतने रुपए तक पहुंचेगा रेट, अभी जाने...

केंद्र सरकार ने प्याज के बढ़ते दामों को देखते हुए बफर स्टॉक जारी करने का ऐलान किया है, सरकार के पास 3 लाख टन प्याज का स्टॉक हैं, जिसे बाजार में रिलीज करने के बाद प्याज की कीमतें नीचे आ सकती हैं, अभी बाजार में प्याज की कीमतें 50 से 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी हैं, बाकी सरकार का और क्या प्लान है, आइय जानते हैं-


ई-ऑक्शन से होगी नीलामी

देश में आटे की कीमत काफी बढ़ चुकी हैं, तभी से सरकार ने गेहूं का बफर स्टॉक से छुटकारा पा लिया हैं, अन्य FMCG कंपनियों को दिया था, अब इसी तरह सरकार उन राज्यों में प्याज का बफर स्टॉक जारी करेगी, जहां पर प्याज के दाम जरूरत से भीम अधिक हैं।


नई फसल अक्टूबर में आएगी

अप्रैल-जून में रबी की फसल से प्याज की 65% मांग पूरी हो जाती हैं, इस वर्ष महाराष्ट्र और कर्नाटक के स्थानों में तोज वर्षा  होनो से खराब हो गई, क्योंकि इन 2 देशों में बडे निर्माता हैं, अब अक्टूबर-नवंबर सीजन में नई फसल बाजार में आएगी, उस समय प्याज सस्ती हो सकती हैं, ऐसे में देश में सरकार के बफर स्टॉक को एनएमओजी के नियंत्रण में रखने का काम चल रहा हैं।

ये स्टॉक ई-ऑक्शन के जरिए नीलाम किया जाएगा, वहीं सरकार इसे ओएनडीसी जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी बेचने का प्लान कर रह है, राज्यों की सहकारी समिति और सरकारी कॉरपोरेशंस की खुदरा दुकानें सस्ती कीमत पर प्याज लोगों को उपलब्ध करा सकें, इसकी भी व्यवस्था की जा रही है।


प्याज के सड़ने का डर

रबी के सीजन में प्याज जल्दी खराब होती हैं, अगर अप्रैल के महीने को जोड़कर चलते हैं, तो अगस्त तक चलती हैं, और इस बार हुई बारिश के कारण बंधक जीवन कम हुआ हैं, सभी सब्जी मंडियों में प्याज की कमी हैं, इस कारण प्याज की कीमत बढ़ चुकी हैं।

Onion Rates: 'पहले रोटी पर प्याज़ तो रखकर खा ही लेते थे, अब तो वह भी मुमकिन नहीं', जानिए मामला

Tags: Onion Rate,onion buffer stock,onion price high,onion price hike,onion price in India,Onion buffer stocks to be released, onion prices, onion buffer stock, Business News in Hindi,Business Diary Hindi News,Tomato Price, Onion Price today, onion rate, tomato news, onion news, onion price, Onion Price Hike, Onion Price Increased, Onion Price Go UP, Tomato And Onion Price, Onion Price In India, टमाटर की कीमत, प्याज की कीमत, प्याज के दाम, प्याज की कीमत में वृद्धि, प्याज की कीमत बढ़ी, टमाटर और प्याज की कीमत, भारत में प्याज की कीमत, Business Diary News in Hindi,New Update,Haryana Update