6 मई से लेकर 10 मई तक के सोने का रेट जानें
Gold-Silver Price Latest Updates: सोने-चांदी के दाम में तेजी देखने को मिल रही है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने की कीमत में 1,192 रुपये की बढ़ोतरी हुई.
May 11, 2024, 22:36 IST
Haryana Update: उल्लेखनीय है कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.
बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट-
06 मई, 2023 – 81,292 रुपये प्रति किलोग्राम
07 मई, 2023 – 81,661 रुपये प्रति किलोग्राम
08 मई, 2023 – 81,542 रुपये प्रति किलोग्राम
09 मई, 2023 – 82,342 रुपये प्रति किलोग्राम
10 मई, 2023 – 84,215 रुपये प्रति किलोग्राम