CNG Price in Haryana: सरकार का बड़ा फैसला! CNG-PNG के दाम 10% तक हो जाएंगे कम
CNG PNG Price Latest Updates: महंगाई से जूझ रही जनता को मोदी सरकार बड़ी राहत देने जा रहे है. देश में जल्द ही सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के दाम कम होने वाले हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट बैठक में सीएनजी-पीएनजी के दाम समेत कई मुद्दों पर अहम फैसले लिए गए. सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक के बाद उसमें लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी दी.
दाम तय करने के लिए बनाया गया ये फॉर्मूला
मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट में अप्रूव किए गए नए फॉर्मूले के तहत अब सीएनजी-पीएनजी गैस की कीमतें (CNG PNG Price) क्रूड आयल से लिंक की जाएंगी. घरेलू गैस के दाम अब भारतीय क्रूड बास्केट के वैश्विक दाम के मासिक औसत का 10% होगी.
इस कीमत को हर महीने नोटिफाई किया जाएगा. इस फॉर्मूले से PNG की कीमतों में 10 पर्सेंट तक की कमी आएगी. वहीं CNG की कीमतों में 7-9 पर्सेंट की कमी आएगी. इससे आम घरेलू उपभोक्ताओं से लेकर किसानों और गाड़ी चलाने वाले लोगों को बड़ा फायदा होगा
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी
उन्होंने बताया कि अब सीएनजी और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली पीएनजी गैस की कीमतों (CNG PNG Price) पर अधिकतम सीमा तय करने का फैसला लिया गया है. इसके लिए एपीएम गैस पर 4 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू के आधार मूल्य को मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही प्रति एमएमबीटीयू 6.5 डॉलर अधिकतम मूल्य रखने का भी फैसला लिया गया है..
यह भी पढ़े:बहुत जल्द Poco C51भारतीय बाजार में होगा लॉन्च, 7GB RAM के साथ मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स
पहले ऐसे तय होती थीं कीमतें
बताते चलें कि अब तक सरकार साल में 2 बार सीएनजी-पीएनजी के दाम (CNG PNG Price) तय करती थीं. यह कीमतें एक अप्रैल और एक अक्टूबर को घोषित की जाती थीं. इन कीमतों के निर्धारण के लिए कनाडा, अमेरिका और रूस जैसे देशों में एक साल में एक चौथाई के अंतराल के साथ प्रचलित दरों को बेस बनाया जाता था. अब नई नीति में मूल्य निर्धारण के इस तरीके को बदलकर उसे आयात होने वाले क्रूड आयल की कीमतों से जोड़ दिया गया है और अब ये कीमतें मासिक तौर पर घोषित की जाएंगी.