Business Idea: अपने गांव में शुरू करें इन 6 खास बिजनेस में से एक, हर महीने होगी 35 से 40 हजार रुपए की कमाई

Business Idea:नौकरी के लिए अपने गांव को छोड़ नही सकते हैं। आज हम उन लोगों के लिए गांव में ही कुछ बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको कमाकर देगी 35 से 40 हजार रुपए, जानिए पूरी डिटेल 

 

Business Idea: देश के बहुत से ऐसे लोग हैं, जो नौकरी के लिए अपने गांव को छोड़ नही सकते हैं। आज हम उन लोगों के लिए गांव में ही कुछ बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं। ये बिजनेस गांव के लिए भी सही हैं। और आप इन बिजनेस की शुरुआत करके हर महीने 30 से 40 हजार रुपये असानी से कमा सकते हैं। 

Business Idea : मार्केटिंग का राजा बनने के लिए अपनाएँ ये टिप्स, 200% मिलेगी तरक्की

गांव में बिजनेस की खोज करने वाले लोगों के लिए आज हम कुछ खास बिजनेस लेकर आए हैं। इन बिजनेस को एक बार शुरु करने के बाद आपकी जैब कभी पैसों से खाली नही रहेगी। साथ ही आपको बता दें, की इनको शुरु करने में आपके बहुत ही कम पैसे खर्च होने वाले हैं। 

1- मधुमक्खी पालन 
मधुमक्खी पालन और उनका  शहद नीकालना काफी आसान काम हैं। एक महीने तक मधुमक्खी के डिब्बे को हाथ भी मत लगाओं महीना पूरा होते ही सारे शहद को एक बर्तन में निकाल दें, फिर इसका व्यापार करें. आपकी अच्छी-खासी कमाई होगी। 

2- बकरी पालन
बकरी का बहुत ही अच्छा व्यापार होता हैं। आज के समय में बकरियों का दूध 1 हजार रुपये प्रति किलो हैं। अगर आप एक बकरी का पालन करते हैं, तो वो एक बकरी आपको अमीर बना सकती हैं। 

3- सॉयल टेस्टिंग लैब
सरकार की सहायता से इस व्यापार को शुरू किया जा सकता हैं। आप गांव में ही मिनी सॉयल टेस्टिंग लैब स्थापित कर सकते हैं अगर आपकी आयू 18 से 40 वर्ष हैं। 

4- जैविक खाद
कैमिकलयुक्त खाने से लोग दूर हो रहे हैं। कैमिकल खाद से उगी सब्जियों को भी लोग खाना नहीं चाहते। जैविक खाद बनाकर किसानों या कंपनियों को बेचकर आप हर दिन मोटी कमाई की जा सकती हैं। 

5- खाद बीज
किसानों को गांव से खाद या बीज लेने के लिए शहर जाना पड़ता हैं। उन्हें दूर से नहीं जाना होगा अगर वे गांव में ही यह सामान खरीदने लगें, इससे लाभ मिलेगा। इस व्यापार को शुरु करने के लिए आपको लाइसेंस बनवाना पडेगा। 

6- चाय की दुकान
 चाय का व्यापार हर जगह होता हैं, और आपके लिए भी सही हैं, क्योकि चाय का बिजनेस देशभर में महशूर होता हैं। कई लोग बड़ी-बड़ी नौकरियां छोड़कर व्यापार शुरु करते हैं। 

Business Idea: 5,000 रुपये लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने कमाएं 30 से 35 हजार रुपये, जानें पूरी डिटेल
tags: business idea in village, 10 best business idea, business idea, unique business idea, business idea with less money, business idea rural area, business idea for students, business idea for beginners, what are top 10 business idea, how to start a business with 50000 rupees