Bullet Train : इसी वर्ष मुंबई-अहमदाबाद के बाद, इन दो रूटों पर चलेगी बुलेट ट्रेन

Bullet Train: रेलवे ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन शुरू करने के बाद दूसरे कॉरिडोर पर भी बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। 2025 में मुंबई-अहमदाबाद के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन चल सकती है।
 

Bullet Train , Haryana Update : रेलवे ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन शुरू करने के बाद दूसरे कॉरिडोर पर भी बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर काम बहुत तेजी से चल रहा है। 2025 तक देश में पहली बुलेट ट्रेन चल सकती है। दो अतिरिक्त रूटों पर डीपीआर बनाने का कार्य इस दौरान शुरू हो जाएगा।  इन दोनों रुट्स की फीजिबिलिटी पहले से ही तैयार है।

प्रधानमंत्री की बुलेट ट्रेन परियोजना, डीजीपी रेलवे योगेश बवेजा ने बताया। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन इसे बना रहा है। भविष्य में दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद के अलावा छह और जगहों पर बुलेट चलाने की योजना है। फीजिबिलिटी रिपोर्ट इन सभी छह रूटों पर बनाई गई है। रेलवे ने कहा कि हावड़ा-वाराणसी और दिल्ली-अृमतसर के बीच बुलेट ट्रेन चलाएंगे। डीपीआर बनाने की प्रक्रिया लोकसभा चुनावों के बाद शुरू हो जाएगी। डीपीआर जून-जुलाई से काम करने की संभावना है। 6 से 8 महीने में डीपीआर पूरा हो जाएगा।

इन रुट्स पर फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार
दिल्‍ली- अमृतसर, हावड़ा-वाराणसी-पटना, दिल्ली-आगरा- लखनऊ-वाराणसी, दिल्ली –जयपुर-उदयपुर-अहमदाबाद, मुंबई-नासिक-नागपुर, मुंबई-हैदराबाद कॉरिडोर के लिए फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। 

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किमी की पहली हाई स्पीड रेल लाइन बना रहा है. गुजरात के आठ जिलों से गुजरने वाली इस लाइन का 352 किमी का हिस्सा गुजरात के गुजरेगा। इन सभी आठ जिलों में परियोजना का काम शुरू हो गया है। इस कॉरिडोर में देश में पहली बार समुद्र के नीचे सुरंग बनने जा रही है। देश में ऐसी कोई टनल बोरिंग मशीन नहीं है, इसलिए टीबीएम के भागों को बाहर से मंगाया जा रहा है और यहीं पर असेंबल किया जाएगा। इसके बाद खुदाई की प्रक्रिया शुरू होगी। मंत्रालय ने कहा कि टीबीएम दो से तीन महीने में असेंबल हो जाएगा। यह सुरंग बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित एक भूमिगत स्टेशन है।

Amrit Bharat Train: अमृत भारत ट्रेन में यात्रियों को मिलेगी लग्जरी होटल जैसी सुविधाएं, देखें तस्वीरें