Bank Holiday: क्या इस दिन रहेंगे बैंक बंद, जानिए पूरी डिटेल
Bank Holiday: अगस्त महिने के दिन खत्म ही होने वाले है। इस महिने के अंत में यह कंफ्युजन चल रही है कि रक्षाबंधन के दिन किस बैंक में छुट्टी रहेगी और किस में नही। आरबीआई के मुताबिक, पूरे देश में कई बैंको में रक्षाबंधन के दिन छुट्टी रहेगी।
इस दौरान अगर आपको कोई भी काम करवाना है तो उसके लिए आपको थोडी सी परेशानी उठानी पड़ सकती है। क्योकि आरबीआई के अवकाश कैलेंडर के मुताबिक, जयपुर व शिमला में तीस अगस्त को बैंको की छुट्टी रहेगी। व 31 अगस्त को दो अन्य त्योहारों – श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लहबसोल की वजह से बैंकों की छुट्टी रहेगी। 31 अगस्त को देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ व तिरुवनंतपुरम जैसे दुसरे शहरो में बैंको की छुट्टी रहेगी।
इस दिन रहेगी छुट्टी
27 अगस्त- रविवार के कारण पूरे देश में है आज छुट्टी
28 अगस्त- ओणम त्योहार की वजह से कोच्चि व तिरुवनंतपुरम में बैंको की रहेगी छुट्टी, जबकि भारत के दुसरे बैंक ऑपन रहेंगे।
29 अगस्त- कोच्चि व तिरुवनंतपुरम में बैंकों में तिरुवोणम की छुट्टी रहेगी।
30 अगस्त- रक्षाबंधन के कारण जयपुर व श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
31 अगस्त- रक्षा बंधन त्योहार पर दिल्ली-एनसीआर में बैंको की छुट्टी रहेगी।