ATM-Debit Card: अगर आपके पास भी है ये Cards, तो जानिए कितना Charge करता है आपसे आपका बैंक

Card Replacement Charges: आपका भी कॉड कही गुम हो गया है या मिसपलेस हो गया है तो आपको दोबारा बैंक से कॉड लेने के लिए कुछ फीस जमा करवानी पड़ती है। ये फीस सभी बैंको की अलग-अलग है।

 

Haryana Update News: आज हम आपके साथ Debit Card के बारे मे बात करने जा रहै है। जैसा की आज के समय मे Debit Card का इस्तेमाल हर इंसान करता है और इसका फायदा उठाता है। Debit Card को हम ATM Card का नाम भी दे सकते है। क्योंकि ये दोनो एक ही है केवल नाम दो है। अब बात आती है Debit Card पर लगने वाले खर्चो की। क्या आप जानते है की आपके Debit Card  पर किस किस तरह के कितने प्रकार के Charges लगे हुए है। ये Charges सभी बैंको के अलग अलग होते है।आपको बता दें की यदि आपका ATM Card या Debit Card कही खो गया है तो उसकी जगह नया Debit Card देने के लिए भी बैंक आपसे Charges लेगा।अब ये बात अलग है कि बैक आपसे Charge कितना करता है चलिए संक्षेप मे बात करते है।

इन ग्राहको का Debit Card Expair होने पर अपने आप नहीं होगा Renwe, जानें Latest Update

SBI

आपको बता दें की भारतीय स्टेट बैंक विश्व प्रसिद्ध बैंक है। कार्ड रिप्लेस कराने पर यह चार्ज 350 रुपये लेता है।

एचडीएफसी बैंक

 एचडीएफसी बैंक कडेबिट कार्ड बदलवाना का  200 रुपये रिप्लेसमेंट फीस लेता है।

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से कार्ड रिप्लेस करने की फीस 236 रुपये लेता है। 

केनरा बैंक

केनरा बैंक में कार्ड रिप्लेस कराने की फीस 150 रुपये  लेता है। 

  पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक में डेबिट कार्ड रिप्लेस करने पर 150 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की फीस लगती है। यह फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आपके पास कौन सा कार्ड है।

Paytm लेकर आया है अपनी शानदार मशीन, अब Debit और Credit कार्ड से भी करें सभी दुकानों पर पेमेंट,