Breaking News : पंजाब की खन्ना पुलिस की कार्रवाई के चलते Amritpal Singh का Gunman तजिंदर सिंह गिल गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह के हमेशा साथ रहने वाला गोरखा बाबा पायल के गांव मांगेवाल का रहने वाला है. वह अजनाला कांड के वक्त भी अमृतपाल के साथ ही था
 

Haryana Update : खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गुरुवार को अमृतपाल के गनर तजिंदर सिंह गिल को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अमृतपाल के गनमैन तेजिंदर सिंह की गिरफ्तारी खन्ना पुलिस ने की है. तजिंदर सिंह अमृतपाल की सुरक्षा में तैनात था. तजिंदर सिंह भी अमृतपाल के गायब होने के बाद से फरार चल रहा था.

खन्ना के डीएसपी हरसिमरत सिंह ने बताया कि तजिंदर सिंह गिल के रूप में पहचाने गए व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वह अमृतपाल सिंह के साथ गनमैन का काम करता था. उसके सोशल मीडिया पर हथियार लिए उनकी तरह-तरह की तस्वीरें देखी जा सकती हैं. जब रिकॉर्ड चेक किया गया तो पता चला कि उसके पास बंदूक का लाइसेंस नहीं था.

सोशल मीडिया पर हैं हथियारों से लैस तस्वीरें

पुलिस द्वारा पकड़ा गया तजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा अमृतपाल के निजी गनमैन के रूप में काम कर रहा था. हर वक्त हथियारों से लैस रहने वाले गोरखा बाबा इंटरनेट मीडिया पर भी सक्रिय था और उसकी हथियारों के साथ कई फोटो भी वायरल हुई थी.

Also read this : Breaking News: पुलवामा में आतंकियों ने की फिर से कश्मीरी पंडित की हत्या

जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह के हमेशा साथ रहने वाला गोरखा बाबा पायल के गांव मांगेवाल का रहने वाला है. वह अजनाला कांड के वक्त भी अमृतपाल के साथ ही था. वह अमृतपाल के गनमैन के रूप में ही काम करता था. बताया जाता है कि अजनाला कांड मामले में भी उसे नामजद किया गया था.

Amritpal के साथ रहता था Tajinder 

डीएसपी पायल हरसिमरत जीत सिंह ने बताया कि तजिंदर सिंह काफी समय से अमृतपाल के साथ ही रहता था. हथियारों के साथ तस्वीरें वायरल होने के बाद उस पर पुलिस की नजर पड़ी और मलौद पुलिस ने उसे काबू कर लिया. उसके खिलाफ मलौद थाना में भी केस दर्ज किया गया है.
डीएसपी ने बताया कि तजिंदर सिंह के साथ रहने वाले कुछ और लोग भी हिरासत में लिए गए थे. तजिंदर सिंह के खिलाफ पहले भी शराब तस्करी व मारपीट के केस दर्ज हैं. एक केस में वह सजा भी काट चुका है.