PGI Rohtak : लिवर के गंभीर रोगियों के लिए राहत की खबर, आज से पीजीआई में ओपीडी शुरू
 

PGI Rohtak : रोहतक की पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान यूनिवर्सिटी में अब लीवर ट्रांसप्लांट कंसलटेंसी सेवा मरीजों के लिए शुरू की गई है। प्रदेश के मरीजों को सप्ताह में दो बार यह सुविधा मिलेगी।
 

Rohtak PGI : रोहतक की पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान यूनिवर्सिटी में अब लीवर ट्रांसप्लांट कंसलटेंसी सेवा मरीजों के लिए शुरू की गई है। प्रदेश के मरीजों को सप्ताह में दो बार यह सुविधा मिलेगी।

PGIMS के कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल ने बताया कि बुधवार और शनिवार को मरीजों की जांच चौधरी रणबीर सिंह ओपीडी में लीवर ट्रांसप्लांट कंसलटेंट डॉ. मल्लिका सिंह ओपीडी के कमरा नंबर 256 में की जाएगी। निदेशक ने कहा कि मरीजों को पहले लीवर ट्रांसप्लांट सर्जन की सुविधा न होने के कारण बाहर प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाना पड़ा। इससे क्षेत्र में मरीजों को बहुत फायदा होगा।

निदेशक डा. सिंघल ने कहा कि आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी और बाहर के खाने की वजह से बहुत से लोगों को लीवर से संबंधित समस्याएं हो रही हैं, इसलिए सर्जन की ओपीडी शुरू होने से मरीजों को बहुत राहत मिलेगी।

कुलपति डा. एच.के. अग्रवाल ने निदेशक डा. एस.के. सिंघल और चिकित्सा अधीक्षक डा. कुंदन मित्तल को लीवर ट्रांसप्लांट ओपीडी शुरू करने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि संस्थान की कोशिश है कि सभी विभागों में मरीजों को अच्छी चिकित्सा मिलेगी।

 

Haryana में Gun Culture को लेकर सरकार सख्त, जो भी...