Jhajjar: कार और ट्रैक्टर की हुई टक्कर, रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर, उसकी पत्नी व उनकी चाची की मौत

ये दुखद घटना गुरुग्राम के नूरगढ़ ब्रह्माणवास रहने वाले हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर चंद्रगुप्त पुत्र भोलाराम, अपनी पत्नी ओमवती व चाची कोशल्या पत्नी केशुराम  नशों की बीमारी की दवाई दिलाने के लिए रोहतक के गिरावड़ गांव गया था। गलत दिशा से अचानक पानी की टैंकर जुड़ा ट्रैक्टर आ गया और दोनों का बहुत तेज टक्कर हो गई।
 

Haryana Update:आप को बता दे की झज्जर के नेशनल हाइवे 352 पर गांव कुलाना व माछरौली गांव के बीच एक पानी का टैंकर जुडे़ ट्रैक्टर व कार की भिड्त हो गई। टक्कर में रियायर्ड थानेदार, उसकी पत्नी व चाची घायल हो गए।

उनको को सामान्य अस्पताल लाया गया। अस्पताल मे तीनों को मृत घोषित कर दिया।और घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर आग की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के पुत्र के बनान पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौका पाकर भागने में सफल रहा।    

कुलाना व माछरौली गांव के हीच हुई टकर 

आप जान लीजिए गुरुग्राम के नूरगढ़ ब्रह्माणवास निवासी हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर चंद्रगुप्त पुत्र भोलाराम 69 साल, अपनी पत्नी ओमवती 67 साल व चाची कोशल्या पत्नी केशुराम कार में सवार होकर नशों की बीमारी की दवाई दिलाने के लिए रोहतक के गिरावड़ गांव गया था।

BPL Ration Card: 180,000 से अधिक आय वाले परिवार का पहचान पत्र और जारी किया गया राशन कार्ड, इसे अभी इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

और वापस आते समय जब व माछरौली व कुलाना चौक के बीच पहुंचे तो गलत रास्ते से अचानक पानी की टैंकर जुड़ा ट्रैक्टर आ गया और दोनों की खतरनाख टक्कर हो गई। टक्कर के बाद एक महिला सड़क पर जा गिरी और चंद्रगुप्त कार में ही फंस गया। पास खड़े व्यक्तियो  की मदद से उन्हे कार से बाहर निकाला गया और सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।