विश्व भर में आज मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस, जानें इस दिन का महत्व व इतिहास !

International Nurses Day 2023: विश्व में कोरोना महामारी के दौर में जब करोड़ों की तादाद में लोग अस्पतालों में थे, तब डॉक्टर्स के साथ नर्सों ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की जिंदगियां बचाईं. पढ़िए पूरी खबर...
 
डॉक्टर्स के साथ नर्सों का समाज में अहम योगदान होता है.
हर साल नर्सों के सम्मान में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाते हैं.

International Nurses Day 2023: विश्व में कोरोना महामारी के दौर में जब करोड़ों की तादाद में लोग अस्पतालों में थे, तब डॉक्टर्स के साथ नर्सों ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की जिंदगियां बचाईं. हेल्थकेयर इंडस्ट्री में दशकों से नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. लगातार नर्सिंग प्रोफेशन बेहतर हो रहा है और इसका महत्व भी दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है.

बिंदास AC चलाएं और छोड़ दें बिजली बिल की टेंशन, 5 जुगाड़ करके रहें खुश !

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नर्सों के योगदान को याद करने और उन्हें सम्मान देने के लिए हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day 2023) मनाया जाता है. यह खास दिन नर्सिंग प्रोफेशन को बढ़ावा देने का भी काम करता है. आज आपको बताएंगे कि इंटरनेशनल नर्सेस डे का महत्व और इतिहास क्या है. साथ ही इस साल की थीम के बारे में भी बताएंगे.

क्यों मनाया जाता है नर्स दिवस?
हर साल 12 मई को इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाया जाता है. यह दिन मॉडर्न नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल के सम्मान में उनकी जयंती पर सेलिब्रेट किया जाता है. नर्स दिवस हमारे समाज और हेल्थकेयर इंडस्ट्री में नर्सों के महत्वूर्ण रोल को याद करने के लिए मनाया जाता है. (International Nurses Day 2023) यह दिन दुनियाभर में नर्सों को सम्मान देने के महत्व पर जोर देता है और लोगों को इन बहादुर व मेहनती पेशेवरों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करता है.

जब भी विश्व में महामारी का दौर आता है, तब नर्स फ्रंटलाइन में खड़े होकर लोगों की जिंदगियां बचाने की कोशिश करती हैं. कोविड के कठिन दौर में भी ऐसा ही हुआ.

कब हुई थी इसे मनाने की शुरुआत?
इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स (ICN) ने साल 1974 में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की घोषणा की थी, फ्लोरेंस नाइटिंगेल के सम्मान में 12 मई को आधिकारिक रूप से इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाने का फैसला लिया गया. तब से हर साल यह खास दिन मनाया जाता है.

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2023 की थीम
इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स हर साल नर्स दिवस की अलग थीम तय करती है. इस बार की थीम ‘हमारी नर्सें, हमारा भविष्य’ (Our Nurses, Our Future) है. यह थीम वर्तमान समय को देखते हुए बिल्कुल सटीक बैठती है. आने वाले समय में नर्सों की भूमिका और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो सकती है.

Samsung का ये धाकड़ फीचर वाला स्मार्टफोन मिल रहा है 5000 रुपए सस्ता! कैमरा क्वालिटी है एक दम बिंदास