DMRC ने इस लाइन पर किया बड़ा बदलाव
Delhi Metro New Guildline: दिल्ली मेट्रो अगले चार महीने के लिए येलो लाइन के समयपुर बादली से लेकर जहांगीरपुरी तक सिंगल लाइन में मेट्रो का संचालन करने वाली है. ऐसे में DMRC ने यात्रियों को इसकी सूचना दी है.
Apr 19, 2024, 18:58 IST
Haryana Update: दिल्ली मेट्रो रेल निगम यानी (DMRC) ने जानकारी साझा किया है कि येलो लाइन के समयपुर बादली और जहांगीरपुरी स्टेशन के बीच एक ही लाइन पर मेट्रो चलेगी.