Breaking News:  गाय की बेरहमी से हत्या, पीट-पीटकर नीचे गिराया, फिर रस्से से घोंटा गला
 

हरियाणा के सोनीपत के गांव ठरू (उल्देपुर) में एक गाय की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। खेत में घुसी गाय को युवक ने पहले तो डंडों से इतनी बुरी तरह से पीटा कि वह धराशायी होकर जमीन पर गिर पड़ी।
 

इसके बाद उसके गले में रस्सा बांध कर उसका दम घोट कर मार दिया। सदर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 429 व 506 के तहत केस दर्ज किया है। गाय की हत्या की सूचना के बाद बड़ी संख्या में गौरक्षक की मौके पर पहुंचे और हंगामा किया।

ठरू (उल्देपुर) गांव के सुरेश कुमार ने सदर पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। उसके खेत के साथ ही उल्देपुर के अजेश का खेत है। उनके गांव में काफी गायें रहती हैं।

गाय बाहर खुली रहती हैं और गांव में ही पंचायती जमीन में चरती रहती हैं। शनिवार सांय वह अपने खेत में जा रहा था तो अजेश के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में एक गाय (काला रंग) चारा खा रही थी।

पीट पीट कर नीचे गिराया

इसी बीच अजेश गुस्से में आया और उसने लाठियों से गाय को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। उसने गाय को इतना मारा कि वह निढाल होकर जमीन पर गिर पड़ी। अजेश इसके बाद भी नहीं माना और उसने गले में रस्सा डाल कर गाय का गला घोंट कर मार डाला।

डायल 112 पर बुलाई पुलिस

सुरेश कुमार ने वारदात की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। ERV 646 की गाड़ी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। सुरेश ने पुलिस से अपील की कि मृत गाय का पोस्टमॉर्टम करवा कर आगे की कार्रवाई की जाए। इआरवी इंचार्ज ने वारदात की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी।

केस दर्ज, गिरफ्तारी नहीं

थाना सदर के ASI मनोज कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव ठरू उल्देपुर में लावारिस गाय को मार दिया है। वे मौके पर पहुंचे। वहां सुरेश ने एक शिकायत दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए सदर थाना में आरोपी अजेश के खिलाफ धारा 429 व 506 के तहत केस दर्ज किया है।

गौरक्षकों का हंगामा

दूसरी तरफ गाय की हत्या की सूचना के बाद गौरक्षक भी ठरू उल्देपुर गांव में मौके पर पहुंच गए। गाय की बेरहमी से हत्या पर उनमें रोष था। उन्होंने मौके पर हंगामा किया और गाय को पशु अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान गाय का हत्यारोपी मौके से फरार हो चुका था। गौरक्षकों को पुलिस ने समझा बुझाकर काबू में किया।