बार-बार लोन के लिए कॉल से परेशान शख्स ने रखी डिमांड, सुन उड़ गए बैंक वालों के होश

Bank Loan:आज के समय में हर कोई बैंक वालो के फोन परेशान है. ऐसे में बैंक वालो ने किया एक परेशान शख्स को कॉल्स. उसने रखी बेहतरीन डिमांड, डिमांड सुनकर उड़ गए बैंक वालो के होश. डिमांड थी कि...

 

Haryana Update: आप सभी देख पा रहे होगे कि चाहे पुरे दिन किसी का फोन ना आए लेकिन बैंक वाले दवाई की तरह. समय-समय पर फोन करते रहते है.

हर कॉल पर एक ही सवाल- आपको लोन की रिक्वायरमेंट है? आजकल तो हालात ये हो गए हैं कि बैंक के ऐप या वेबसाइट पर आप लोन सेक्शन में जाकर कुछ देख भी लें तो उन्हें पता चल जाता है और वो त्वरित कॉल का स्पेशल डोज चिपका देते हैं.

ये कॉल्स कई बार परेशानी का सबब बनते हैं, कई बार आप कॉलर पर नाराज होते हैं तो कई बार कॉलर की मासूमियत पर दुख भी होता है कि भाई, कहां से लाते हो लोगों की भड़ास सुनने की हिम्मत, वो भी रोज.

पर दुनिया गोल है और ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो चार्ली चैपलीन के कदमों पर चलते हुए ट्रैजेडी में कॉमेडी ढूंढ ही लेते हैं. ऐसे ही एक शख्स का ऑडियो इंटरनेट पर वायरल है.

इस कॉल में शख्स ने लोन के लिए कॉल करने वाली बैंक कर्मचारी के साथ ऐसा मजाक किया कि कुछ देर तो उन्हें समझने में लग गए कि शख्स कह क्या रहा है.

जाने ऐसा शख्स ने क्या कहा?

शख्स के पास HDFC बैंक से फोन आता है. निशा नाम की बैंक कर्मचारी उनसे पूछती हैं कि क्या उन्हें लोन चाहिए. इस पर शख्स हां में जवाब देते हैं. फिर निशा उनसे पूछती हैं- किस चीज के लिए लोन चाहिए.

वो कहते हैं, “ट्रेन खरीदनी थी मैम.” इस जवाब पर निशा थोड़ा चौंक जाती हैं, संभलकर पूछती हैं- कितना अमाउंट चाहिए सर. इस पर शख्स कहते हैं- 300 करोड़.

ये बैंक दे रहा है आपको सबसे सस्ता Home Loan, जल्दी से इस स्कीम का फायदा उठा लो

बातचीत आगे बढ़ाते हुए निशा पूछती हैं कि शख्स के ऊपर पहले से कोई लोन तो नहीं है. इस पर शख्स कहता है कि साइकिल का लोन चल रहा है. उन्होंने हीरो की साइकिल ली थी जिस पर 1600 रुपये का लोन लिया हुआ है.

इंस्टाग्राम पर रील के फॉर्मैट में पोस्ट किए गए इस ऑडियो को 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं 10 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. इस पर लोगों के मजेदार रिएक्शंस आ रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, “लोन ऐसा लो कि 4 बैंक वाले आपको ब्लॉक कर दें.”

कई यूजर्स ने लिखा, “सही किया, ये लोग यही डिजर्व करते हैं.”

कुछ ने लिखा, “बंदी ने इसके बाद अपनी जॉब छोड़ दी होगी.”

हालांकि, कई लोग ऐसे भी थे जिनका कहना था कि अगर लोन नहीं चाहिए होता तो फोन काट दिया करो या उठाया ही मत करो. वो लोग भी अपनी नौकरी कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा कि वो खुद भी बैंक में काम करती हैं और कई लोग उनसे बेहद रूडली बात करते हैं और कई लोग इसी तरह मजाक बनाते हैं जबकि वो केवल अपना काम करती हैं.

Axis Bank: एक्सिस बैंक का बड़ा ऐलान, इन ग्राहकों के रिवॉर्ड रिडेम्प्शन पर लगाई रोक क्योंकि...