Latest News: पूरी धरती पर सिर्फ 45 लोग हैं जिनके पास है खास ब्लड ग्रुप

Blood Group News:हम आपके लिए लेकर आए हैं खास खबर, जिसमें हम आपको बताएं की अभी कुछ ऐसे लोग जिनके पास है सिर्फ और सिर्फ खास ब्लड ग्रुप जो कि सिर्फ और सिर्फ 45  है जिनमें से कुछ ही लोग अपना ब्लड डोनेट कर सकते हैं और कुछ लोग नहीं कर सकते
 

Most Rarest Blood: आज हम आपको एक ऐसे ब्लड ग्रुप (Blood Group) के बारे में बताने जा रहे हैं,

जो पूरी धरती पर सिर्फ गिने चुने 45 लोगों के पास ही है और सबसे बड़ी बात की इनमें से सिर्फ 9 लोग ही अपना खून डोनेट कर सकते हैं।

हम बात कर रहे हैं गोल्डन ब्लड ग्रुप (Golden Blood Group) की जो पूरी दुनिया में सबसे दुर्लभ बल्ड ग्रुप (Rarest Blood Group) है।

ये एक ऐसे ब्लड ग्रुप का खून है जो किसी को भी चढ़ाया जा सकता है। दरअसल, इस ब्लड ग्रुप का खून किसी भी खून के साथ आसानी से मैच हो जाता है।

 

इसका ब्लड ग्रुप का नाम है RHnull

इस बल्ड ग्रुप की खोज साल 1960 में की गई थी। इस का असली नाम आरएच नल (RHnull) है। इसे गोल्डन ब्लड भी कहते हैं क्योंकि इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह किसी भी ब्लड ग्रुप के व्यक्ति को चढ़ाया जा सकता है।

आपको बता दें यह ब्लड केवल उन्हीं लोगों के शरीर में पाया जाता है जिनक RH फैक्टर null होता है।

 

क्या होता है RH Factor?

दरअसल, Rh Factor लाल रक्त कोशिकाओं की सतह पर पाया जाने वाला एक खास तरह के प्रोटीन को कहते है। यह प्रोटीन अगर RBC में मौजूद है तो ब्लड Rh+ Positive होगा।

वहीं यदि यह प्रोटीन उपस्थित नही है तो ब्लड Rh- Negative होगा। लेकिन गोल्डन ब्ल्ड वाले लोगों में Rh फैक्टर ना ही पॉजिटिव होता है और ना ही निगेटिव वो हमेशा Null होता है और इसीलिए इसे यह खास बनाता है।

 

किन देशों मे पाया जाता है RHnull Blood?

बिगथिंक की एक रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, साल 2018 में जब पूरी दुनिया में इस खून की तलाश की गई तो पता चला कि सिर्फ 45 लोग ही ऐसे हैं जिनके पास ये खास खून है।

ये लोग जापान, कोलंबिया, ब्राजील, अमेरिका और आयरलैंड जैसे देशों के हैं।

 

Latest News: Four-Lane Highway: हरियाणा को मिली एक और सौगात, जल्द ही फोर-लेन सड़क बनकर होगी तैयार, लाखो लोगो का सफर होगा बेहतरीन