logo

11 लाख किसानो भाइयो का किस्मत का खुला ताला! सरकार करने जा रही है लोन डिफॉलटरों का ऋण ब्याज माफ़..

जिन किसानो ने दो लाख से अधिक का कृषि ऋण लिया था उनके सर पर कर्ज माफ़ी योजना (loan waiver scheme) के चक्कर में भारी भरकम ब्याज दर चढ़ गयी है और इससे बैंको और सहकारी समितियों (co-operative societies) में उनके नाम डिफाल्टर में आ चुके है इसी वजह से उनको खाद और बीज (fertilizers and seeds) नहीं मिल रहा है..

 
11 लाख किसानो भाइयो का किस्मत का खुला ताला! सरकार करने जा रही है लोन डिफॉलटरों का ऋण ब्याज माफ़..
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kisan Karj Mafi Yojana – बात साल 2018 की है जब कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में दो लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ़ी योजना (farm loan waiver scheme) की घोषणा की थी और उस समय कमलनाथ की सरकार बनी थी और किसानो को पचास हजार रूपये तक के ऋण माफ़ भी हुए थे लेकिन जिन लोगो ने दो लाख रूपये तक का लोन लिया हुआ था वो किसान कर्ज माफ़ी (Kisan Karj Mafi) के चक्कर में समिति और बैंको में डिफाल्टर हो गए है और भारी भरकम ब्याज की राशि उन पर चढ़ गयी है है जिसके कारण उनको खाद और बीज (fertilizers and seeds) नहीं मिल पा रहा है और अब इलेक्शन आने वाले है तो कांग्रेस की तरफ से फिर से किसानो को ऋण माफ़ी (loan waiver) का लालच दिया जा रहा है। और दूसरी और भाजपा सरकार भी किसानो को कर्ज माफ़ी की बात कह रही है

IAS Interview Questions:किस जीव के शरीर में होती हैं 1800 हड्डियां?


किसानो को नहीं मिल रहा बीज और खाद
जिन किसानो ने दो लाख से अधिक का कृषि ऋण लिया था उनके सर पर कर्ज माफ़ी योजना loan waiver scheme के चक्कर में भारी भरकम ब्याज दर चढ़ गयी है और इससे बैंको और सहकारी समितियों (co-operative societies) में उनके नाम डिफाल्टर में आ चुके है इसी वजह से उनको खाद और बीज (fertilizers and seeds) नहीं मिल रहा है और उनको मार्किट से महंगे दामों पर खाद और बीज लेना पड़ रहा है अब सरकार की तरफ से किसानो को राहत देने के लिए खाद और बीज उपलब्ध करवाए जाने पर विचार किया जा रहा है। डिफाल्टर किसानो (defaulter farmers) को भी खाद बीज की सुविधा दिए जाने की निति पर सरकार विचार कर रही है

IAS Interview Questions: जब लड़की 18 साल की हो जाती है तो वो क्या देने योग्य हो जाती है? लड़की ने दिया ये जवाब
किसानो को लोन की सुविधा
खेती (agriculture) में खर्चे के चलते किसानो को सरकार से लोन लेना ही पड़ता है। और इसके लिए सरकार की तरफ से जिला सहकारी समिति (District Cooperative Society) और अपैक्स बैंक के जरिये किसानो को तीन लाख रूपये तक का लोन दिया जाता है इसमें प्रति हेक्टयेर पचास हजार रूपये से एक लाख रूपये का कर्ज बिना किसी ब्याज दर (without any interest rate) पर दिया जाता है। इससे किसानो को फायदा मिलता है