logo

लखनऊ में हुई ‘ग्रेन एटीएम’ की शुरुआत पैसा डालने पर अब ATM से निकलेगा चावल और गेहूं

उत्तर प्रदेश के नागरिकों को अब चावल और गेहूं खरीदने के लिए किराना दुकान पर जाकर लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. अब वे दूध, पानी और रुपये की तरह ATM से राशन भी निकाल सकेंगे.
 
 
ग्रेन एटीएम'

जिला पूर्ति अधिकार सुनील सिंह ने कहा कि पूरे देश में केवल 9 ग्रेन एटीएम लगे हैं. इनमें से वाराणसी, गोरखपुर और लखनऊ में 1-1 ATM लगे हैं.

 

उत्तर प्रदेश के नागरिकों को अब चावल और गेहूं खरीदने के लिए किराना दुकान पर जाकर लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. अब वे दूध, पानी और रुपये की तरह ATM से राशन भी निकाल सकेंगे. इलके लिए बस उनको एटीएम में तय शुल्क के अनुसार कुछ पैसे डालने होंगे.

 

उत्तर प्रदेश प्रशासन ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहुलियत के लिए इस राशन एटीएम की शुरुआत की गई है. खास बात यह है कि राजधानी लखनऊ में 'ग्रेन एटीएम' नाम से इस व्यवस्था की शुरुआत हुई है.

 

http://Companies: वर्क फ्रॉम होम वापस लेने का प्लान, दफ्तर से ही करना पड़ेगा अब काम

 

Maruti Best Selling : जुलाई महीने में एक बार फिर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सबसे ज्यादा गाड़ियां बेची हैं। टॉप 10 की लिस्ट में 7 गाड़ियां सिर्फ मारुति सुजुकी की रही हैं।

जिला पूर्ति अधिकार सुनील सिंह ने कहा कि इस 'ग्रेन एटीएम' के लगने से अब तौलने की झंझट खत्म हो गई. उपभोक्ता तय रेट के अनुसार एटीएम में पैसे डालेंगे और उसके अंदर से उतना ही चावल और गेहूं बाहर निकलेगा.

सुनील सिंह ने कहा कि पहले उपभोक्ताओं को तराजू से तौलकर चावल, गेहूं आदि दिए जाते थे, अब ग्रेन एटीएम के माध्यम से उपभोक्ताओं को राशन वितरित करने का काम किया जाएगा. एक उपभोक्ता ने बताया कि पहले जो राशन कम मिलता था उसकी भी शिकायत नहीं आएगी

जिला पूर्ति अधिकार सुनील सिंह ने कहा कि पूरे देश में केवल 9 ऐसे ATM लगे हैं,  जिसमें से वाराणसी, गोरखपुर और लखनऊ में 1-1 ATM लगे हैं. इसके लगने के बाद घटतौली की शिकायतों में कमी आएगी. यह अभी भारत में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हुआ है. इसकी 12-15 लाख रुपए कीमत है.

click here to join our whatsapp group