logo

किसान ने बेची 472 किलो प्याज, व्यापारी को देने पड़े 131 रुपये

प्याज के गिरते रेट से महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि, पूरे देश के किसान परेशान हैं. कीमत में गिराट की ऐसी स्थिति हो गई है कि लागत निकालना तो दूर, घाटा सहकर किसान प्याज बेचने को मजबूर हो गए हैं.
 
किसान ने बेची 472 किलो प्याज, व्यापारी को देने पड़े 131 रुपये

कुछ इसी तरह का एक ताजा मामला गुजरात में सामने आया है. यहां पर एक किसान जब मंडी गया तो उसे प्याज बेचने के बाद अपने जेब से ही पैसे देने पड़े.


जानकारी के मुताबिक, राजकोट का एक किसान प्याज बेचने मंडी गया था. किसान ने दावा किया है कि उसने मंडी में 472 किलो प्याज बेची तो उसे अपने जेब से 131 रुपये व्यापारी को देने पड़े.

यानि उसकी लागत नहीं निकली और न ही मुनाफा हुआ. अब किसान के प्याज़ बेचने का बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

131 रुपये अपने जेब से ही देने पड़े


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किसान जमानभाई मधानी कलावड़ के धुतरपुर गांव का रहने वाला है. वह राजकोट स्थित मंडी में प्याज बेचने गया था. प्याज बेचने के बाद उसे फायदे के रुप में व्यापारी की तरफ से एक भी रुपये नहीं मिले.

ALso Read This News- BBA के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, हॉस्टल में पंखे से लटका मिला शव

किसान का कहना है कि 472 किलो प्याज देने के बाद उसका कुल रेट 495 रुपये हुए. वहीं, ट्रक का किराया मजदूरी और अन्य खर्च 626 रुपये आए. जब इस किसान ने हिसाब लगाया तो उसे प्याज का एक भी रुपया नहीं मिला, बल्कि उसे 131 रुपये अपने जेब से ही देने पड़े.

सरकार किसानों को नजरअंदाज कर रही है

वहीं, किसान से प्याज खरीदने वाले व्यापारी का कहना है कि प्याज की क्वालिटी खराब होने के चलते किसान को अच्छा रेट नहीं मिला. प्यापारी ने किसान से 1.04 रुपये किलो प्याज खरीदा था.

वहीं, सोशल मीडिया पर प्याज का बिल वायरल होने के बाद कांग्रेस ने सरकार के ऊपर हमला बोला है. कांग्रेस का कहना है कि यह सरकार किसानों को नजरअंदाज कर रही है. ऐसे में प्याज उगाने वाले किसानों की हालत काफी दयनीय हो गई है.

किसानों की आर्थिक रूप से मदद भी करेंगे

बता दें कि पिछले हफ्ते इसी तरह की एक खबर महाराष्ट्र में भी सामने आई थी. तब पूर्व सांसद ने राज्य सरकार पर हमला बोला था. वहीं, प्याज की गिरती कीमत को संभालने के लिए राज्य सरकार जुट गई है.

कल ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया था कि प्याज की गिरती कीमत को देखते हुए सरकार सतर्क है. जरूरत पड़ने पर हम किसानों की आर्थिक रूप से मदद भी करेंगे.

click here to join our whatsapp group