logo

Rose Farming: गुलाब के फूलों से खेती करके किसान कमाएं इतना मुनाफा

Latest News:  परपंरागत खेती में लगातार कम होते मुनाफे को देखते हुए किसानों ने अब नई और मुनाफेदार फसलों की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है.
 
Rose Farming: गुलाब के फूलों से खेती करके किसान कमाएं इतना मुनाफा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: इसी कड़ी में किसानों को फूलों की खेती करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके लिए सरकार भी किसानों को अपने स्तर पर सब्सिडी प्रदान करती है.

 

 

 

 

 

 

गुलाब के फूलों का उपयोग सजावट और सुगंध के अलावा अन्य कई तरह के प्रोडक्ट्स बनाने के लिए होता है. गुलाब के फूलों से रोज वाटर यानी गुलाब जल, गुलाब इत्र, गुलकंद और कई तरह की औषधियां भी बनाई जाती हैं. कई कंपनियां किसानों से सीधे फूल खरीदती हैं और उन्हें इसका अच्छा खासा भुगतान भी करती हैं.

8 से 10 साल लगातार कमाएं मुनाफा

गुलाब की खेती से किसान 8 से 10 साल तक लगातार मुनाफा कमा सकता हैं. इसके एक पौधे से आप तकरीबन 2 किलोग्राम तक फूल हासिल कर सकते हैं. ग्रीनहाउस और पॉली हाउस जैसी तकनीक आने के बाद इस फूल की खेती अब साल भर की जा सकती है.

गुलाब के पौधे को बढ़िया धूप की आवश्यकता

गुलाब की खेती हर एक तरह की मिट्टी में की जा सकती है. हालांकि, बुवाई दोमट मिट्टी में इसके पौधों का विकास बेहद तेजी से होता है. गुलाब के पौधे लगाते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि, इसकी खेती जल निकासी वाली भूमि होनी चाहिए. इसके अलावा इसके पौधे ऐसी जगह लगाएं जहां ठीक मात्रा में धूप पहुंचती हो. बढ़िया धूप मिलने से पेड़ में लगने वाली कई बीमारियां नष्ट हो जाती हैं.

ऐसे करें बुवाई

खेत में पौधे लगाने के पहले 4से 6 सप्ताह में ही नर्सरी में बीज की बुवाई करें. नर्सरी में बीज से पौधा तैयार होने के बाद इसे खेतों में लगा दें. इसके अलावा किसान कलम विधि से गुलाब के पौधे की खेती कर सकते हैं. पौधे लगाने के बाद हर 7-10 दिनों के अंतराल पर सिंचाई जरूर करें.

कमा सकते हैं इतना मुनाफा

गुलाब के फूल के अलावा इसके डंठल भी बिकते हैं. कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, एक हेक्टेयर में एक किसान आराम से 1 लाख रुपये लागत लगाकर गुलाब की खेती से 5 से 7 लाख रुपये तक का मुनाफा हासिल कर सकता है.