logo

UP Weather: यूपी वासियों को भीषण गर्मी से इस दिन मिलेगी राहत, इन इलाकों मे होगी तगड़ी बारिश, IMD विभाग ने दी जानकारी

अगस्त और सितंबर महीने मे काफी ज्यादा गर्मी ने पड़ती है जिससे हर कोई परेशान रहता है। बता दे कि मौसम विभाग द्वारा आशंका जताई जा रही है कि 3 सितम्‍बर को पूर्वी यूपी में झमाझम बारिश हो सकती है। इसी के चलते अब 6 सितम्‍बर तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।
 
Weather of UP, forecast of Meteorological Department, forecast of rain,आज का मौसम,Aaj ka Mausam,UP Weather,today weather update,यूपी का मौसम,बारिश की भविष्‍यवाणी,haryana Weather,यूपी वेदर,News in Hindi,Mausam Ki Jankari
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP Ka Mausam: यूपी में पूरब से लेकर पश्चिम तक लोग गर्मी से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी यूपी में 2 सितंबर को मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि, 4 सितंबर से अच्छी बारिश की संभावना ज्यादा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने कम हवा के दबाव के क्षेत्र के कारण बारिश शुरू होगी। 

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नया निर्देश हुआ जारी, अब DA मे सिर्फ 46% की होगी बढ़ोतरी, देखे Latest Update

रुक-रुक कर यह सिलसिला 6 सितंबर तक चलेगा। पांच और छह सितम्‍बर को लखनऊ सहित पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के कई हिस्‍सों में हल्‍की से मध्‍यम बारिश हो सकती है। वेस्‍ट यूपी और प्रदेश के दक्षिणी हिस्‍सों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। 


कुछ दिनों पहले से राज्य में भारी बारिश नहीं हुई है. बारिश नहीं होने से गर्मी और भी बदतर होती जा रही है. राज्य के कई शहरों में तापमान बढ़ रहा है. दिन के समय तेज धूप भी निकल रही है। इंसानों के अलावा जानवर भी गर्मी से बेहाल हैं. मौसम विभाग ने फिलहाल अच्छी खबर दी है.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह का दावा है कि बंगाल की खाड़ी में कम वायुदाब क्षेत्र के कारण सितंबर में पश्चिमी और दक्षिणी उत्तर प्रदेश में औसत से अधिक बारिश होने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर-पूर्व के तराई क्षेत्रों में सामान्य से कम वर्षा हो सकती है।

आकाशीय बिजली गिरने की आशंका 

मौसम विज्ञानियों ने आशंका जताई है कि पांच सितम्‍बर को पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में एक-दो स्‍थानों पर बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। छह सितम्‍बर को वेस्‍ट यूपी में एक-दो स्‍थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। पूर्वांचल में भी कुछ स्‍थानों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्‍मीद है।

Haryana Weather : 3 दिन बाद बदल जाएगा हरियाणा का मौसम, चलेगी ठंडी हवाएँ, गर्मी होगी खत्म

tags: Weather of UP, forecast of Meteorological Department, forecast of rain,आज का मौसम,Aaj ka Mausam,UP Weather,today weather update,यूपी का मौसम,बारिश की भविष्‍यवाणी,haryana Weather,यूपी वेदर,News in Hindi,Mausam Ki Jankari