logo

दुनिया का सबसे महंगा कपड़ा, एक शर्ट की कीमत मे आ जाती है नई कार

Most Expensive Fabric: कई कपड़े इसलिए बहुत ज्यादा महंगे होते हैं, क्योंकि उन कपड़ों पर ज्वेलरी से कढ़ाई की जाती है। लेकिन कई कपड़े उनकी फैब्रिक की वजह से भी महंगे होते है।
 
दुनिया का सबसे महंगा कपड़ा, एक शर्ट की कीमत मे आ जाती है नई कार 

ऐसी ही एक फैब्रिक है विकुना (Vicuna Fabric)।।। इस फैब्रिक को दुनिया की सबसे महंगी फैब्रिक (Most Expensive Fabric) कहा जाता है।

इसकी कीमत (Vicuna Fabric Price) इतनी ज्यादा होती है कि इससे बने एक मोजे को खरीदने के लिए आपको अपनी गाड़ी तक बेचनी पड़ जाए।


How much expensive Vicuna Fabric and why?

दुनिया के सबसे महंगे फैब्रिक विकुना की कीमत (Vicuna Fabric Price) का अंदाजा आप उससे बने कपड़ों की कीमत से लगा सकते हैं। ये जानकार आपके होश उड़ जाएंगे कि इस फैब्रिक से बने सिर्फ मोजे (जुराब) की कीमत 80000 से शुरू होती है।

यानी अगर आप इस फैब्रिक से बनी टी-शर्ट खरीदना चाहते हैं तो आपको लाखों रुपए चुकाने पड़ जाएंगे।

कहाँ मिलते हैं इससे बने कपड़े (Where to buy Vicuna Fabric Clothes?)

Vicuna Fabric से बने कपड़े इटली की एक कंपनी LoroPiyana के आधिकारिक वेबसाइट Loro Piyana पर मिल रहे हैं। यहां एक जोड़ी मोजे की कीमत जहां 80000 रुपये से ज्यादा है।

तो वहीं एक शर्ट (Vicuna Shirt Price) की कीमत 5 लाख रुपये से ज्यादा है। जबकि एक पोलो नेक टी-शर्ट इस वेबसाइट पर 9 लाख से ज्यादा कीमत पर मिलेगी। इस फैब्रिक से बनी पेंट की कीमत (Vicuna Pant PRice) 8 लाख से ज्यादा है। वहीं कोट तो आपको 11 लाख रुपए से ऊपर में मिलेगी।

Why Vicuna Clothes is so Expensive?

विकुना फैब्रिक के इतने ज्यादा महंगा होने के पीछे की वजह है इसका विदेशी ऊंट के ऊन से तैयार किया जाना। जिनके ऊन से इसे तैयार किया जाता है ये कोई आम ऊंट नहीं होते, बल्कि एक बेहद ही खास प्रजाति के ऊंट होते हैं, जो केवल दक्षिण अमेरिका (South America) के कुछ खास इलाकों में ही पाए जाते हैं।

यह ऊंट तेजी से विलुप्त हो रहे हैं। साल 1960 में इन्हें दुर्लभ प्रजाति घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद इसे पालने वालों के लिए नियम काफी सख्त कर दिए गए थे। इस ऊंट से निकलने वाले उन की मोटाई 12 से 14 माइक्रोन होती है। यह फैब्रिक इतना गर्म होता है कि आप बेहद कड़ाके की सर्दी में अगर इससे बनी जैकेट पहन लें तो आपको सर्दी छू भी नहीं पाएगी।

इस फैब्रिक से बने कपड़ों के महंगे होने की एक वजह यह भी है कि अगर विकुना ऊन से कोई कोट बनाया जाए तो उसके लिए करीब 35 ऊंटों का ऊन निकालना पड़ता है।

click here to join our whatsapp group