logo

Ram Rahim Parole : सत्संग में चर्चा का विषय़ बनी हनीप्रीत, बिटिया ने बहुत मेहनत की - डेरा मुखी

राम रहीम(Ram Rahim Parole) के गुरु मंत्र कार्यक्रम के दौरान प्रेमी राम रहीम के समक्ष हनीप्रीत का जिक्र करते हैं. राम रहीम हनीप्रीत की प्रंशसा करता की और कहा कि बिटिया ने बहुत मेहनत की है. राम रहीम(Ram Rahim Parole) अपने प्रेमियों से नशे के खिलाफ अभियान चलाने की बात की

 
Ram Rahim Parole : सत्संग में चर्चा का विषय़ बनी हनीप्रीत,  बिटिया ने बहुत मेहनत की - डेरा मुखी

Ram Rahim Parole : पैरोल पर जेल से बाहर आए डेरा सच्चा सौदा मुखी राम रहीम(Ram Rahim Parole) के ऑनलाइन सत्संग में अब प्रेमियों ने हनीप्रीत का जिक्र करना शुरू कर दिया है.
डेरे के जिम्मेदार ब्लॉक भंगी राम रहीम(Ram Rahim Parole) से मिलाने के लिए हनीप्रीत की प्रंशसा करके प्रेमियों (डेरे के श्रद्धालु) के बीच उसकी पैठ बनवा रहे हैं. पिछले दो दिनों से ऑनलाइन गुरुकुल में हनीप्रीत की खूब चर्चा हो रही है.

Ram Rahim: अब विदेश में बसने जा रहा राम रहीम का परिवार, हनीप्रीत ने किया नया बवाल खड़ा

राम रहीम के इस ऑनलाइन गुरुकुल करवाने की पूरी प्लानिंग हनीप्रीत की है. यह कार्यक्रम पूरे 40 दिन चलने हैं.
इसका खुलासा खुद डेरे के जिम्मेदारों ने राम रहीम(Ram Rahim Parole) के सामने खड़े होकर प्रेमियों के सामने करना शुरू कर दिया है, ताकि प्रेमी भविष्य में हनीप्रीत के उत्तराधिकार को धीरे- धीरे स्वीकार कर सकें. जिसके लिए प्रेमियों का विश्वास जीतना जरूरी है.

राम रहीम : बिटिया ने बहुत मेहनत की

राम रहीम(Ram Rahim Parole) के गुरु मंत्र कार्यक्रम के दौरान प्रेमी राम रहीम के समक्ष हनीप्रीत का जिक्र करते हैं और कहते हैं कि पूरी संगत उनका धन्यवाद करती है, जिन्होंने आप से रुबरू करवाने के लिए इतने प्रयास किए.
तब राम रहीम भी हनीप्रीत की प्रंशसा करता है और कहता कि बिटिया ने बहुत मेहनत की है. राम रहीम(Ram Rahim Parole) अपने प्रेमियों से नशे के खिलाफ अभियान चलाने की बात कर रहा है.


"राम रहीम(Ram Rahim) ने मां और पत्नी का नहीं किया जिक्र"("Ram Rahim did not mention mother and wife")

राम रहीम(Ram Rahim Parole) ने अभी तक डेरा प्रेमियों के समक्ष अपनी मां नसीब कौर और पत्नी हरजीत कौर का जिक्र नहीं किया. दोनों सदस्य ही पिछले कई दिनों से बरनावा आश्रम में पहुंचे हुए है.

Ram Rahim Parole 'Election Connection' : पंचायत चुनावों के उम्मीदवार पहुंचे ऑनलाइन सत्संग में, पूरा-पूरा आशीर्वाद - डेरा मुखी
जबकि हनीप्रीत पैरोल के पहले दिन से ही राम रहीम के साथ है. बीते दिन जब राम रहीम ने प्रवचन के दौरान परिवार की परिभाषा की व्याख्या की तो उसने कहा कि हमार परिवार 4- 5 लोगों का नहीं है.
बल्कि 6 करोड़ बच्चे हमारे परिवार के सदस्य है. इस संख्या से राम रहीम(Ram Rahim Parole) अपने श्रद्धालुओं की संख्या होने का दावा कर रहा है. वहीं उसने अभी तक अपनी दोनों बेटियों के परिवार और बेटे के विदेश होने का जिक्र नहीं किया.

"डेरा की चेयरपर्सन बन चुकी है हनीप्रीत"

राम रहीम ने अपने परिवार पहचान पत्र में हनीप्रीत को अपनी मुख्या शिष्या घोषित किया है. परिवार पहचान पत्र में परिवार के किसी सदस्य का नाम नहीं है.
22 फरवरी 2022 के ट्रस्ट डीड में हुई एमेंडमेंट में हनीप्रीत(Ram Rahim Parole) अब डेरा प्रबंधन समिति की बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की चेयरपर्सन और ट्रस्ट का वाइस पैटर्न भी बन चुकी है.


"पहली पैरोल पर कागजात में करवाया बदलाव"

राम रहीम(Ram Rahim Parole) जब फरवरी 2022 में पहली बार पैरोल पर आया था तो अपने आधार कार्ड से लेकर परिवार पहचान पत्र पिता के नाम के आगे अपने गुरू सतनाम सिंह का नाम अंकित करवा दिया. जबकि परिवार पहचान पत्र में अपनी पत्नी और मां के नाम ना लिखवाकर केवल हनीप्रीत का ही मुख्या शिष्या के तौर पर नाम अंकित करवा दिया.

click here to join our whatsapp group