logo

Sapna Choudhary के इस डांस को देख लोग हुए पागल

Sapna Choudhary : सपना चौधरी और उनके डांस को तो कौन नहीं जानता हरियाणा में सपना चौधरी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती है ऐसे में ही हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का इन दोनों एक नागिन डांस जमकर वायरल हो रहा है जिसको देखकर बूढ़ों ने भी सीटियां लगाई है नीचे जानिए पूरे डिटेल

 
Sapna Choudhary के इस डांस को देख लोग हुए पागल 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : हरियाणा की डांस क्वीन के नाम से मशहूर Sapna Choudhary ने अपने डांस और मदमस्त अदाओं के दम पर लोगों के दिलों पर आज भी राज कर रही है। Sapna Choudhary का एक वीडियो यूट्यूब और SM पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में Sapna Choudhary बीन की धून पर अपनी कमर को ऐसे घुमा रही है, जैसे सांप चलता है। 

घूंघट की ओट गाने पर थिरकी सपना चौधरी

Sapna Choudhary ने Haryana के गायक राज मावर के गाने 'घूंघट की ओट' पर जमकर ठुमके लगाए। स्टेज शो के दौरान सपना ने ऐसा नागिन डांस किया कि वहां पर मौजूद सभी दर्शक सपना के साथ नाचने पर मजबूर हो गए थे। Sapna Choudhary का ऐसा कातिलाना डांस देखकर उनके फैंस उनके दीवाने हो गए है। 

सपना ने किया नागिन डांस

Sapna Choudhary का घूंघट की ओट गाने पर नागिन डांस यूट्यूब और SM पर जमकर वायरल हो रहा है। गाने के व्यूज की बात करें तो इस पर 4.1 मिलियन व्यूज आ चुके है। इंस्टाग्राम पर सपना की डांस की रील भी काफी वायरल हो रही है। सपना के धमाकेदार डांस ने लोगों को अपने साथ नाचने पर मजबूर कर दिया है। 

8वां वेतन आयोग: DA और सैलरी को लेकर बड़ी खबर, ज़रूर जानें

टाइट सूट में कहर ढा रही Sapna Choudhary 


इस वीडियो में Sapna Choudhary अपने टाइट फीटिंग के सूट से लोगों के दिलों पर कहर ढा रही है। सपना के इस रुप को देखकर लोग अपने को उनका दीवाना होने से रोक नहीं पा रहे है। सपना की हसीन अदाओं को देखने के लिए आज भी लाखों की संख्या में भीड़ इकट्‌ठे हो जाते है।