10 दिन में तीसरी बार कोर्ट में तेंदुए की पेशी, देखते ही हुई अदालत बंद
इसके बाद एहतियातन कोर्ट परिसर को खाली कराते हुए कोर्ट बंद करा दिया गया है. वही वन विभाग और पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों ने कांबिंग शुरू कर दी है.
एक सप्ताह पहले भी एक तेंदुए ने कोर्ट में घुसकर जम कर उत्पात मचाया था. हालांकि देर रात उसे पकड़ कर सहारनपुर में छोड़ दिया गया था.
इस घटना के एक सप्ताह बाद सबकुछ पटरी पर आ गया था. इसी बीच बुधवार की सुबह एक बार फिर कोर्ट में तेंदुए के देखे जाने की खबर मिली. हालांकि शाम तक अधिकारियों ने इस खबर को अफवाह करार दिया और गुरुवार की सुबह समय से कोर्ट शुरू हो गया.
इसी बीच परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में इस तेंदुए की झलक दिख गई. इसके बाद हड़कंप मच गया. आनन फानन में कोर्ट परिसर को खाली कराते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.
सुबह पौने आठ बजे दिखी हरकत
जानकारी के मुताबिक कोर्ट कर्मचारी सुबह नियमित समय से कोर्ट पहुंचे और अपना काम शुरू ही किया था कि सीसीटीवी रूप से तेंदुआ आने का शोर हुआ.
देखने पर पता चला कि सुबह 7:45 बजे एक मादा तेंदुआ और उसके पीछे पीछे शावक तेंदुआ कोर्ट परिसर में घूम रहा है. इसे देखते ही कोर्ट में आए वकीलों और वादकारियों में हड़कंप मच गया. कोर्ट के अंदर भी गेट बंद कर दिए गए.