Jio का धमाकेदार ऑफर्स, जियो कंपनी Free में दे रही कॉलिंग और डेटा, इसके साथ मिलेगा OTT सब्सक्रिप्शन वो भी बिकुल फ्री मे
Haryana Update: ऐसे में यूजर्स 399 रुपये या फिर 699 रुपये का रिचार्ज प्लान ले सकते हैं। बहराल आप इसमें 1 महीने तक मुफ्त लाभ उठा सकते हैं। जियों के ग्राहकों को 1 महीने तक free में ऑफर्स के लिए 7000070000 नंबर पर आपको Missed call करनी होगी।
Jio Mobile : सिर्फ 999 रुपए में लॉन्च हुआ जियो का ये बेहतरीन टच 4G मोबाइल
आपको बता दें पोस्टपेड यूजर्स को 399 रुपये वाले प्लान में प्रत्येक माह 75जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इसके साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज की सुविधा मिल रही है। इसके साथ में ग्राहकों को मनोरंजन करने के लिए Netflix, Amazon Prime और Disney Hot Plus Star का वीआईपी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
इस प्लान में 200जीबी के डेटा का रोलओवर किया जाता है। यानि कि अगर पिछले महीने का डेटा बचा है तो उसको अगले महीने के लिए ट्रांसफर कर दिया जाता है। इस प्लान में वाई-फाई डेटा कॉलिंग की सुविधा मिल रही है।
इसके अलावा मुफ्त इंटरनेशनल रोमिंग, आईएसडी, होम डिलीवरी, जियों नंबर को पोस्टपेड में बदलने की सुविधा और प्रीमियम कॉल सेंटर जैसी सर्विस भी पोस्टपेड ग्राहकों को मिल रही है। इस फैमली प्लान में 3 मोबाइल नंबर को और जोड़ सकते हैं। इसमें हर नंबर को 99 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं इसके लिए 4 लोगों में 694 रुपये खर्च करने होंगे।
Jio का 699 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
याद रखें कि 399 रुपये वाले मासिक प्लान में पोस्टपेड यूजर्स को 100GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। इसके साथ ही आपको Unlimited मैसेज और Unlimited कॉल की सुविधा मिलेगी। ग्राहकों को नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में मिलेगा।
BSNL यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले, लॉन्च किया सबसे सस्ता नया प्लान! जियो को छोड़ा पीछे
Tags: Reliance Jio Offer, Jiosaavn pro, Free Subscription, Jio launches new plan, Jio new 5 prepaid recharge plan, JioSaavn Pro susbcription, reliance jio, Reliance Jio, Free JioSaavn Pro susbcription, Reliance Jio plans, Free JioSaavn Pro subscription with plan, jio recharge plan, jio news, jio latest news, Mukesh ambani,जियो का ऑफर्स, फ्री जियो ऑफर्स, फ्री डाटा कैसे ले, latest news