logo

Trending News: महिला से छेड़खानी की तो उठाना पड़ा ये भारी नुकसान

Trending News: दौराला थाना क्षेत्र में खेत पर काम कर रही महिला से पहले तो युवक ने छेड़छाड़ की, फिर बुरी नियत से उसे पकड़ लिया.  इसके बाद जबरदस्ती उसके होंठ पर चुंबन किया.
 
Trending News: महिला से छेड़खानी की तो उठाना पड़ा ये भारी नुकसान 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Trending News: इस पर महिला ने उसका नीचे का होंठ काटकर अलग कर दिया.  सूचना पर महिला के स्वजन पहुंच गए और आरोपित की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. 

 

महिला की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.  दौराला पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम चार बजे एक गांव निवासी महिला लावड़-दौराला मार्ग स्थित खेत में काम कर रही थी.  

 

तभी इंचौली थाना क्षेत्र के अंदावली गांव निवासी मोहित वहां से पैदल जा रहा था.  खेत में महिला को अकेला देखकर युवक उसके पास पहुंचा.  महिला से कुछ देर बातचीत करने के बाद छेड़छाड़ शुरू कर दी.  इसके बाद उसने महिला को पकड़ लिया और होंठ पर चुंबन करने लगा. 

गुस्साई महिला ने मोहित का होंठ दांतों से काटकर अलग कर दिया.  महिला ने फोन कर स्वजन को बुला लिया.  युवक ने गलती स्वीकार की और कान पकड़कर माफी मांगने लगा.  पुलिस ने मौके से कटा होंठ भी बरामद कर लिया.  घायल युवक का अस्पताल में चल रह है.  चिकित्सकों ने सर्जरी कर होंठ के कटे टुकड़े को जोड़ दिया है.