logo

DA 2025 : बकाया DA Arrears मिलेगा या नहीं ? सरकार ने की घोषणा

DA 2025 : केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। सरकार ने बकाया डीए एरियर को लेकर अहम घोषणा की है, जिसका असर लाखों कर्मचारियों पर पड़ेगा। लंबे समय से डीए एरियर का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को सरकार क्या राहत देगी, यह जानना जरूरी है। अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो ताजा अपडेट चेक करें। नीचे जानें पूरी डिटेल।
 
 
DA 2025 : बकाया DA Arrears मिलेगा या नहीं ? सरकार ने की घोषणा 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : केंद्रीय Employees के लिए 18 महीने के बकाया DA Arrears (18 month) पर लेटेस्ट अपडेट आया है, जो सभी Employees को जानना जरूरी है। बकाया महंगाई भत्ता (dearness allowance) मिलता है तो देश के एक करोड़ 15 लाख सेवारत और सेवानिवृत्त केंद्रीय Employees को सीधा लाभ मिलेगा। केंद्रीय कर्मियों को यह पैसा मिलेगा तो महंगाई के दौर में Employees की जेब में पैसा आने से अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा। 


केंद्र सरकार ने केंद्रीय Employees के 18 महीने के Dearness Allowance Arrears को कोविड काल के दौरान रोका था। यह बकाया Employees के लिए बहुत जरूरी है। Employees की सैलरी में महंगाई भत्ता बहुत मायने रखता है। 
 

2020 जनवरी से जून 2021 तक का Dearness Allowance है बकाया


केंद्रीय Employees के लिए हर छह माह में Dearness Allowance संसोधित कर लागू किया जाता है, लेकिन वैश्विक महामारी के दौरान Dearness Allowance को रोक दिया गया था। इसके बाद हालात ठिक होने के बाद Employees ने लगातार इसे देने के लिए सरकार से मांग की है। यह बकाया Dearness Allowance जनवरी 2020 से जून 2021 तक का है। अगर इसे जारी किया जाता है तो Employees की सैलरी में अच्छी खासी बढ़ौतरी होगी।  

3 किस्तों में भुगतान की मांग
 

देश के कर्मचारी संगठनों ने कोविड से हालात सामान्य होने के बाद लगातार बकाया DA Arrears को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है। अब Employees की ओर से लेटेस्ट अपडेट यह है कि सरकार पर भी एक साथ ज्यादा बोझ न पड़े इस लिए इस बकाया को 3 किस्तों में Employees की सैलरी के साथ या सैलरी से अलग खाते में डाल दिया जाए। हालांकि, केंद्र की ओर से इस सुझाव पर कोई जवाब नहीं आया है। 


Employees ने दिया बड़ा योगदा


वहीं, भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के महासचिव मुकेश सिंह ने भी बकाया DA Arrears को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा था कि देश के Employees ने कोविड-19 के दौरान भी अपनी आवश्यक सेवाएं देकर देश के लिए अहम योगदान दिया है। उन्होंने मांग की थी कि महामारी के दौरान सरकारी Employees व रिटायर्ड लोगों का रोका भत्ता वापस किया जाना चाहिए।  


विस्तार से हुई थी चर्चा


बकाया DA Arrears को लेकर केंद्र सरकार के कर्मचारी संगठनों में इसको लेकर विस्तार से चर्चा हो चुकी है। DA के बकाया को जल्द रिलीज किया जाना चाहिए। 18 महीने के DA और DR को वित्तिय तनाव के चलते रोका गया था, जिसे अब जारी किया जाना चाहिए। 

8th Pay : लो भई! केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने पर मुहर लग गई मुहर

सरकार से मांगा बकाया DA Arrears


कर्मचारी संगठनों ने 8TH pay commission के प्रावधानों पर ध्यान लगा दिया है। कर्मचारी एक तरफ 8TH pay commission में अपनी मांगों को मजबूती से रख रहे हैं तो दूसरी ओर 3 किस्तों में अपने बकाया को मांगा जा रहा है। केंद्रीय Employees को बजट में इस पैसे की उम्मीद थी जो पूरी नहीं हो सकी है। अब बकाया DA Arrears को लेकर सरकार से घोषणा की मांग Employees ने की है।


नहीं है बकाया DA Arrears मिलना संभव


वहीं, इसको लेकर पहले भी संसद में मांग उठ चुकी है, बकाया DA Arrears को लेकर संसद में सवाल लगाया गया था, जिसपर वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने यह बकाया का भुगतान करना संभव नहीं है। हालांकि वो सवाल तत्काल हालातों को लेकर था, लेकिन Employees ने अब भी उम्मीद नहीं छोड़ी है। 

इस बार DA में बढ़ौतरी हुई कन्फर्म


बकाया DA Arrears का इंतजार कर रहे Employees के लिए केंद्र सरकार के ऑल इंडिया कंज्यूजमर प्राइस के नवंबर तक के आंकड़ों ने जनवरी 2025 के Dearness Allowance में बढ़ौतरी कन्फर्म कर दी है। जनवरी 2025 के लिए 3 प्रतिशत बढ़ौतरी के साथ 56 प्रतिशत Dearness Allowance मिलना लगभग कन्फर्म हो चुका है। इसकी घोषणा मार्च में हो सकती है।