logo

Chanakya Niti : बीवी को लग जाएँ इस चीज़ की लत, तो हो जाएँ सावधान

यदि आप सफल जीवन जीना चाहते हैं, मुसीबत से बचना चाहते हैं या धनवान बनना चाहते हैं, तो आचार्य चाणक्य की बातें हर जगह लागू होंगी। आचार्य चाणक्य की नीतियां और विचार आपको शायद कठोर लग सकते हैं, लेकिन ये कठोरता ही जीवन है। इन विचारों को भागदौड़ भरी जिंदगी में नजरअंदाज ही क्यों न कर दें, ये वचन जीवन में हर चुनौती पर आपकी मदद करेंगे।

 
Chanakya Niti : बीवी को लग जाएँ इस चीज़ की लत, तो हो जाएँ सावधान
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आचार्य चाणक्य के इस कथन का मतलब है कि जो मनुष्य जुए में लिप्त रहता है उसके कोई भी कार्य पूरे नहीं होते, यानी कि ये लत खाई के समान है.

खाई भरना मनुष्य के हाथ से बाहर है, चाहे कितनी भी कोशिश कर लें। ठीक उसी तरह, जो व्यक्ति जुए में लिप्त है, वह किसी भी काम को पूरा नहीं कर सकता। इसका कारण यह है कि जुए की लत एक खाई की तरह है, जिसमें चाहे कितनी भी चीजें डाल दें, भर नहीं जा सकती। 

Weather Report : अगले 48 घंटे होगी तेज बारिश, अपने अपने इलाके का जान लो मौसम

कभी-कभी व्यक्ति इस लत की चपेट में आ जाता है और अपना सब कुछ खो देता है। आखिर में, वह राजा से रंक भी हो सकता है अगर कुछ नहीं मिलता।

यही कारण है कि ऐसे लोग हमेशा जुए की लत में रहते हैं, सोचते रहते हैं कि शायद इस बार पैसा लगाने से उसे फायदा होगा। उसे अक्सर कुछ मुनाफा मिलता है।