logo

Chanakya Niti: घर में ऐसी स्त्री के कदम पड़ने से आता है बड़ा संकट, जाने ये लक्षण

Chanakya Niti: चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य ने बताया है की एक स्त्री समाज का उद्धार भी कर सकती है, जानिए ये खास बातें 

 
Chanakya Niti

चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य ने स्त्री की उन बातों के बारे में बताया है जो समाज के लिए अच्छी नहीं है. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इस तरह की तीन स्त्रियों से बच कर रहना चाहिए, क्योंकि ये स्त्रियां घर को बर्बाद कर सकती है.


इधर की बात उधर करने वाली स्त्री
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि चुगली करने की आदत होने पर एक स्त्री घातक साबित हो सकती है. ऐसी स्त्री ना सिर्फ अपने घर के राज सार्वजनिक कर देती है, बल्कि दूसरे की घर की बातों को भी दुनिया को बताकर उसका भी नुकसान करती है. ऐसे में दो परिवारों के बीच गलतफहमी पैदा होती है, जिसके परिणाम बेहद खतरनाक हो सकते हैं. 

 

भोजपुरी स्टार Pawan Singh और एक्ट्रेस Akshara Singh ने चोरी-छिपे रचाई शादी? जानिए पूरी खबर

गुस्से में रहने वाली स्त्री
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर एक स्त्री पर हमेशा क्रोध भावी रहता है तो उसके परिवार में हमेशा झगड़े होते रहते हैं. वैसे गुस्से पर नियंत्रण पुरुष को भी करना आना चाहिए.

लेकिन फिर भी अगर परिवार में स्त्री पुरुष दोनों गुस्सा करेंगे को अशांति होगी और परिवार टूट जाएगा. गुस्सा एक भाव है जिसे आने से रोका नहीं जा सकता लेकिन खुद को संयमित तो रखा जा सकता है.

IAS Interview Questions: महिलाओ के शरीर का वो अंग जो हर महीने बदलता है? सुनकर उड़ जायेगे होश
झूठ बोलने वाली स्त्री
आचार्य चाणक्न ने कहा है कि झूठ बोलने की आदत अगर परिवार में स्त्री को है तो वो हर बात पर झूठ बोलेगी, ताकि घर की कमान उसके हाथ में रहे. लेकिन आगे चलकर ये बुरी आदत बन जाती है और सच का सामने होने पर ऐसी स्त्री की कोई इज्जत नहीं करेगा और परिवार की खुशियों पर ग्रहण लग सकता है.

click here to join our whatsapp group