logo

Uttarakhand Weather : गौरीकुंड हाईवे बंद, यात्री फंसे , आज इन इलाकों में मौसम खराब

Uttarakhand Weather अगले तीन दिन नैनीताल बागेश्वर चंपावत और पिथौरागढ़ में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून और टिहरी जिले के कुछ क्षेत्रों में तेज वर्षा हो सकती है। कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग मलघाट के पास मलबा आने से बंद है।
 
uttrakhand wheather
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देहरादून : Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदल ली है। आज शनिवार को देहरादून सहित प्रदेश के ज्‍यादा इलाकों में मौसम खराब बना हुआ है और रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

 

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुनगर और हेल्गू गाड़ के बीच खुला


बारिश के बाद मलबा आने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुनगर और हेल्गू गाड़ के बीच अवरुद्ध हो गया था। जिसे सुबह 10 बजे यातायात के लिए खोल दिया गया। यहां पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिर रहे थे, जिसके कारण तीर्थ यात्रियों के वाहन यहां फंस गए थे। अब उन्‍हें रवाना कर दिया गया है।
वहीं रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड हाईवे भीरी के पास मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। यहां यात्रियों के फंसे होने की सूचना है।

 


गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में मानसून कमजोर


गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में मानसून की सक्रियता कमजोर पड़ने लगी है। लेकिन कुमाऊं में अभी भी मानसून सक्रिय है।


कुमाऊं में कहीं-कहीं गरज के साथ भारी वर्षा की संभावना


मौसम विभाग ने अगले तीन दिन कुमाऊं में कहीं-कहीं गरज के साथ भारी वर्षा की संभावना जताई है। गढ़वाल में कहीं-कहीं हल्की बौछारों की आशंका है। देहरादून और टिहरी जिले के कुछ क्षेत्रों में तेज वर्षा हो सकती है।

इन चार जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी


मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले तीन दिन नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।


मलबा आने से कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग बंद


कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग मलघाट के पास मलबा आने से बंद है। जिस कारण आदि कैलास यात्रा के तीन दल रास्ते में ही फंस गए। तीनों दलों को अलग-अलग पड़ावों में सुरक्षित रोका गया है।

वापस लौट रहा 19वां दल बूंदी में फंसा


आदि कैलास के दर्शन कर वापस लौट रहा 19वां दल बूंदी में फंसा है। दल को बूंदी आवास गृह में ठहराया गया है। दल में 24 लोग शामिल हैं।