Gadar 2 के बाद अब सनी देओल साल 2024 मे फिर से उड़ाएंगे गर्दा, आ रही है ये शानदार ब्लॉकबस्टर मूवी, देखे Upcoming Movies 2024
Upcoming Movies In 2024: 90 के दशक के वो कलाकार जो अब फिल्म इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाए हुए हैं। ऐसे एक्टर की लिस्ट में सनी देओल को नाम भी जरूर शामिल होगा। हाल ही में सनी की 'गदर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इस मूवी के जरिए अभिनेता ने बड़े पर्दे पर जोरदार वापसी की है।
ये फिल्म रिलीज के आठ दिनों में 300 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर चुकी है। अब हर किसी के मन में सवाल उठ रहा है कि 'गदर 2' के बाद सनी देओल किस तरह की फिल्मों में नजर आएगी। इसलिए इस लेख में हम आपको तारा सिंह की आगामी फिल्में बताने जा रहे हैं।
बाप (Baap)
40 साल के फिल्मी करियर में सनी देओल ने एक दमदार एक्शन हीरो के रूप में अपनी पहचान बनाई है। 'गदर 2' में भी एक्टर ने एक्शन के दम पर महफिल लूटी है। इसके बाद अभिनेता पिछले साल घोषित की गई फिल्म "बाप" में नजर आएंगे। जो साल 2024 मे रिलीज़ होगी
इस फिल्म में सनी का किरदार, जिसका नाम अर्जुन है, और लंबे बालों वाले एक्टर का रूप चर्चा का विषय बना हुआ है। इस फिल्म में सनी के साथ जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और मिथुन चक्रवर्ती भी हैं। माना जाता है कि सनी की ये फिल्म अगले वर्ष रिलीज हो सकती है।
अपने 2 (Apne 2)
साल 2007 में रिलीज हुई सनी देओल, धर्मेंद्र और बॉबी देओल की फिल्म 'अपने' को लोगों ने काफी प्यार दिया। पिता और बेटे की इस अनोखी स्टोरी ने फैंस की दिलों से आसानी से जीता, जिसके चलते ये फैमिली ड्रामा फिल्म सुपरहिट साबित हुई।
डायरेक्टर अनिल शर्मा के डायरेक्शन में सनी देओल ने एक बार फिर से अपनी एक्टिंग के जरिए हर किसी को इंप्रेस किया। ऐसे में फैंस अपने के दूसरे पार्ट का भी बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी की अगली फिल्म 'अपने 2' होगी।
यमला पगला दीवाना 4 (Yamla Pagla Deewana 4)
देओल फैमिली की कॉमेडी ड्रामा फिल्म फ्रैंचाइजी 'यमला पगला दीवाना' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। साल 2011 में रिलीज हुई यमला पगला दीवाना ने फैंस को काफी एंटरटेन किया है, हालांकि इस फ्रैंचाइजी के बाकी दो पार्ट उतने कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके,
लेकिन हाल ही में एक अपडेट सामने आया कि सनी 'यमला पगला दीवाना 4' के लिए एक अच्छी कहानी की तलाश में है; अगर ऐसा होता है, तो फिल्म का चौथा भाग भी देखने को मिल सकता है।
सौर्य (Soorya)
यह भी खबर है कि सनी देओल जल्द ही 2018 में आई मलायालम फिल्म 'जोसेफ' के हिंदी रीमेक में दिख सकते हैं। इस फिल्म का नाम 'सौर्य' हो सकता है और सनी इसमें एक पुलिस ऑफिसर का रोल अदा करते दिख सकते हैं। हालांकि अभी तक इस फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।
गदर 3 (Gadar 3)
पहले दो भागों की अपार सफलता के बाद अनिल शर्मा भविष्य में 'गदर 3' को लेकर भी आ सकते हैं। हाल ही में 'गदर 2' के प्रमोशन के दौरान अनिल ये जानकारी दी कि-''उनके और गदर के लेखक शक्तिमान तलवार के जहन में पार्ट 3 को लेकर कुछ विचार आएं हैं, जिन पर गौर किया जाएगा। इसके लिए दर्शकों को इंतजार करना होगा।''
इतना ही नहीं, गदर 2 की एडिंग में स्क्रीन पर कुछ लिखा हुआ भी दिखाई देता है, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि तारा सिंह को भविष्य में तीसरी बार देखा जा सकेगा।
tags: Sunny Deol Upcoming Movies 2024,Upcoming films,Action,Adventure,Comedy,Fantasy,Sci-fi,Paramount Pictures,baap movie, apne 2, Sunny Deol next movies, gadar 2 collection,Romance,Drama,Animation,Horror,List of Hindi films of 2024,New Movie Release Dates,2024 मे आने वाली फिल्म्स, अपकमिंग फिल्म 2024