logo

मात्र 1225 रुपये में AC! पानी से चलेगा और घर के किसी भी कोने में हो जाएगा फिट

भीषण गर्मी शुरू होते ही कूलर और AC की डिमांड तेज हो गई है. हालांकि घर के हर कमरे में AC लगाना सभी के बजट में नहीं होता, लेकिन गर्मी से बचना तो हर कोई चाहता है. यहां हम आपकी मुश्किल आसान बनाने के लिए नई मशीन के बारे में बता रहे हैं.

 
ac
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक तो AC खरीदने का खर्च बहुत ज्यादा है, दूसरा ये बिजली का बिल भी दोगुना कर देते हैं. लेकिन यहां हम ऐसे एयर कूलर (AC) के बारे में बता रहे हैं, जो 1500 रुपये से भी सस्ता है. साथ इसे चलाने के लिए ना तो पावर प्लग चाहिए और न ही ये तेजी से आपका बिजली बिल बढ़ाएगा.

यहां बात हो रही है, मिनी AC की, जिसे घर के किसी भी कोने पर लगाया जा सकता है. अमेजन की वेबसाइट पर आप Mini Arctic Ultra Air Cooler को खरीद सकते हैं. इसे लैपटॉप या पावर बैंक में USB से जोड़कर चलाया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में…

गर्मियों में स्वस्थ शरीर और तंदरुस्ती के लिए वरदान से कम नहीं, ये दही मलाई ऐसे करे प्रयोग

  • इसे चलाने के लिए मात्र 8 वाट की पावर लगती है. इसका वजन सिर्फ 900 ग्राम है.
  • फैन की स्पीड को 3 नंबर तक मैनेज किया जा सकता है. आप इसमें विंड, स्ट्रोक और वीक विंड में से किसी एक मोड को चुन सकते हैं.
  • इसके टैंक में आपको नॉर्मल पानी डालना है और बदले में ये आपको ठंडी हवा देगा. ध्यान रहे टैंक में आपको कोई कैमिकल नहीं डालना है.
  • रजिस्ट्रेशन का खर्चा नहीं, तुरंत होगी डिलीवरी, Maruti WagonR को 2 लाख से कम में लाएं घर
  • कंपनी का दावा है इसका टैंक एक बार फुल भर देने के बाद ये 8 घंटे तक ठंडी हवा दे सकता है.
  • Mini Arctic Ultra Air Cooler की कीमत अमेजन पर फिलहाल 1,225 रुपये है. अगर आप HSBC बैंक से पेमेंट करते हैं तो लगभग 61 रुपये की छूट अलग से मिलेगी. इस AC पर फ्री डिलीवरी और 10 दिनों की रिटर्न पॉलिसी भी दी जा रही है.